'इतनी ख़ूबसूरत लड़की का मैं…’, कंगना रनौत की माफी पर जावेद अख़्तर ने दिया ऐसा रिएक्शन, दंग रह गया बॉलीवुड!
जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना द्वारा माफी मांगे जाने के बारे में बात की है. जावेद अख़्तर ने बताया है कि कंगना रनौत के वकील ने उनसे पूछा था कि क्या वो माफी नामे में लिख दें कि एक्ट्रेस आपको फ़ादर फ़िगर मानती हैं, इस बात पर जावेद ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया था. उन्होंने एक लीडिंग वेबसाइट से इस मामले पर बात की है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जाने माने लेखक जावेद अख़्तर के बीच सालों से झगड़ा चल रहा था, जो अब सुलझ गया है. दोनों ने सारे गिले शिकवे मिटाकर सुलह नामा कर लिया है. साल 2020 में छिड़ी जुबानी जंग साल 2025 में आकर खत्म हो गई है. दोनों का मामला कोर्ट तक पहुंच गया था, लेकिन कंगना ने जावेद अख़्तर से माफी मांग सालों पूरानी दुश्मनी को खत्म कर दिया है.
वहीं अब जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना द्वारा माफी मांगे जाने के बारे में बात की है. जावेद अख़्तर ने बताया है कि कंगना रनौत के वकील ने उनसे पूछा था कि क्या वो माफीनामे में लिख दें कि एक्ट्रेस आपको फ़ादर फ़िगर मानती हैं, इस बात पर जावेद ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया था. उन्होंने एक लीडिंग वेबसाइट से इस मामले पर बात की है.
कंगना पर क्या बोल गए जावेद अख़्तर?
जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत से बात गोने के सवाल पर कहा “हां, मतलब वह उस दिन कोर्ट में मिली थीं. उन्होंने बिना किसी शर्त के जज के सामने माफीनामा लिखकर दे दिया और उस पर साइन कर दिए. मैंने तो उनसे कोई पैसे की डिमांड की नहीं थी कि मेरी बहुत मानहानि हो गई है तो 50 करोड़ दीजिए. मैंने पांच रुपये भी नहीं मांगे. मैंने तो सिर्फ माफी के लिए कहा था जो उन्होंने लिखकर दे दी. इस दौरान हमारी उनसे बात हुई. चलते समय उन्होंने कहा कि आप मेरी अगली फिल्म में गाने लिखें. मैंने कहा खूब, क्यों नहीं लिखूंगा.”
जावेद अख़्तर ने आगे कहा कि उनके वकील ने मुझसे कहा कि “मैं ये बढ़ा दूं कि ये आपका बहुत सम्मान करती हैं और आपको फादर फिगर मानती हैं? तो मैंने कहा कि ये मत लिखो, इतनी खूबसूरत लड़की का मैं फादर फिगर नहीं बनना चाहता. सबकुछ ठीक हो गया था. जो हमने मांगा था, वो उन्होंने लिखकर दे दिया. इसके साथ ही ये भी कहा कि मैं कभी आपके बारे में दोबारा ऐसी बात नहीं करूंगी. तो इससे ज्यादा मुझे क्या चाहिए. कोई जानी दुश्मनी तो थी नहीं. उन्होंने गलत बात की थी, जिसका कोई आधार नहीं था, जो झूठ थी. उस पर उन्होंने माफी मांग ली, अब बात खत्म. अब उसको दिल रखकर क्यों चलूं? अब वह मिलेगी तो मैं बहुत अच्छी तरह मिलूंगा.”
जावेद अख़्तर - कंगना में हुई सुलाह !
साल 2020 में जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस कर दिया था. जिसके बाद कंगना ने भी साल 2021 में जावेद अख़्तर पर केस कर दिया था, लेकिन कुछ महीनों पहले कंगना और जावेद के बीच पिछले पाँच सालों से चल रहा ये विवाद सुलझ गया था. कंगना,जावेद अख़्तर की तरफ़ से दायर मानहानि केस के मामले में मुंबई की अदालत में पेश हुईं थी. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख़्तर संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी की दोनों के बीच की क़ानून लड़ाई खत्म हो गई हैं.
कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा था “आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि से जुड़े अपने कानूनी मामले को लेकर सुलह कर ली है. हमने मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया है. जावेद जी बेहद दयालु हैं और शानदार इंसान हैं. जावेद जी ने मुझसे वादा किया है कि वो मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखेंगे.”
कंगना ने जावेद अख्तर से मांगी थी माफी !
कंगना से सुलह के बाद इस पूरे मामले पर तब जावेद अख़्तर ने अपना रिएक्शन दिया था. एक वेबसाइट से बातचीत में जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत के साथ सुलह पर हैरान करने वाली बात कही थी. कंगना पर बात करते हुए जावेद अख़्तर ने कहा था “इतने सालों के बाद मामला सुलझ गया है. कंगना ने मुझसे सभी असुविधाओं के लिए माफी मांग ली है. मैं अपना केस वापस ले लूंगा और वो अपना केस वापस ले लेंगी. मैंने पैसे तो मांगे नहीं थे उनसे. मैं चाहता था कि वो मांफी मांग लें, वो उन्होंने मांग ली है.”
कैसे शुरु हुआ था कंगना-जावेद के बीच विवाद?
बता दें कि कंगना और जावेद अख़्तर का विवाद 9 साल पूराना है. इस विवाद की शुरूआत साल 2016 में शुरू हुई थी. ये वो समय था जब कंगना का रितिक रोशन के साथ विवाद चल रहा था. इस वजह से कंगना और जावेद के झगड़े की शुरूआत हुई थी. दरअसल रितिक और कंगना का मामला इस कदर बढ़ गया था कि जावेद अख़्तर ने कंगना के साथ उनका विवाद खत्म कराना चाहा था और एक्ट्रेस को अपने घर बुलाया गया था. उस समय जावेद ने कंगना को रितिक से माफी मांगने की बात कही थी. तो कंगना ने ऐसा करने से मना कर दिया था.
वहीं साल 2020 में कंगना रनौत ने एक न्यूज़ चैनल पर इस मुद्दे को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त उठाया था. उन्होंने कई एक्टर्स के खिलाफ बयान दिए थे और इसी में जावेद अख्तर का नाम भी नाम शामिल था. कंगना ने उस समय आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने उस समय घर बुलाकर उनको धमकी दी थी और कहा था “ऋतिक रोशन और उनका परिवार काफी पावरफुल है. अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी. वो तुम्हें जेल में डाल देंगे तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा. जावेद काफी चिल्ला रहे थे और मां डर के मारे कांप रही थी.”
इस बयान के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. इसके जवाब में एक्ट्रेस वे भी 2021 में उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. लेकिन अब दोनों की सुलह हो गई है.
कंगना का वर्क फ़्रंट !
बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो इस साल की शुरूआत में कंगना इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आई थी. इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं जल्द ही कंगना हॉलीवुड में भी एंट्री करने जा रही हैं. वो हॉरर ड्रामा फिल्म से हॉलीवुड में धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं. खबरें हैं एक्ट्रेस जल्द ही Blessed Be The Evil नाम की फिल्म में दिखाई देंगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement