Advertisement

‘मैं सुहागरात मना रहा हूं’, सलमान खान ने शादी के सवाल पर दिया मजेदार जवाब, बोले- मैं बर्बाद हो जाऊं

सलमान खान हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन में पहुंचे. शो में उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका सलमान ने अपने अनोखे अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने आमिर खान की लव लाइफ पर भी चुटकी ली. जानिए सलमान ने क्या कहा.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को दशकों से भारत का सबसे मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता रहा है. 59 साल की उम्र में भी वह शादी और घर बसाने के बारे में नहीं सोच रहे. सलमान से अक्सर पूछा जाता है कि वह शादी कब करेंगे, और हर बार वह अपने मजेदार अंदाज में जवाब देकर चर्चा में आ जाते हैं.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सलमान का मजेदार जवाब
हाल ही में सलमान खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुए. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सलमान से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल किया. कपिल ने चुटकी लेते हुए पूछा, “आमिर खान को नई गर्लफ्रेंड मिल गई है, तो क्या आप भी गर्लफ्रेंड ढूंढने की योजना बना रहे हैं?” सलमान ने जवाब दिया, “मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है.”

इसी बीच, अर्चना पूरन सिंह ने पूछा, “क्या आप इन सवालों से थक नहीं गए?” इस पर सलमान ने हंसते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मेरी शादी कर लेने से आपका क्या फायदा? क्या आपको मजा आ रहा है कि मैं आपके लिए सुहागरात मना रहा हूं? मैं क्या कर रहा हूं, उसमें आपको इतनी खुशी क्यों हो रही है कि मैं बर्बाद हो जाऊं?” सलमान का यह जवाब सुनकर सभी ठहाके मारकर हंस पड़े.

‘वो आधे पैसे लेकर चली जाती है’
सलमान ने मजाकिया अंदाज में तलाक और एलिमनी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “आजकल छोटी-छोटी बातों पर तलाक हो जाते हैं. खर्राटे ले लिए, तो तलाक. डिवोर्स तो ठीक है, लेकिन फिर वो (लड़की) आधे पैसे लेकर चली जाती है.” इस बात पर दर्शकों और शो की पूरी टीम की हंसी छूट गई.  

कई लोगों का मानना है कि सलमान ने यह कहकर अपने भाई सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह की ओर इशारा किया. सोहेल और सीमा ने 1998 में शादी की थी, लेकिन 24 साल बाद 2022 में उनका तलाक हो गया.

आमिर खान पर ली चुटकी
सलमान ने आमिर खान की लव लाइफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट पर भी मजाक किया. उन्होंने कहा, “आमिर की बात ही अलग है. वो शानदार इंसान हैं. पूरी दुनिया जानती है कि वो परफेक्शनिस्ट हैं. जब तक वो शादी को परफेक्ट नहीं कर लेते, वो कोशिश करते रहेंगे. मुझे लगता है कि ये उनका आखिरी होगा. ये परफेक्ट होगा.” सलमान का यह बयान भी खूब चर्चा में रहा.

शो में टीम ने मचाया धमाल
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड शानदार रहा और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, और कृष्णा अभिषेक ने अपने हास्य अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए. पांच साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके शेर-ओ-शायरी और अर्चना पूरन सिंह के साथ नोक-झोंक ने खूब हंसाया.

सलमान का आर्मी ऑफिसर किरदार
सलमान खान जल्द ही एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह उनके करियर में पहली बार होगा जब वह बड़े पर्दे पर ऐसा किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 2020 के भारत-चीन गलवान घाटी टकराव पर आधारित होगी. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट करने की योजना है, और इसे 2026 के अंत में रिलीज किया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →