Advertisement

'मैं शाहरुख से ज्यादा बिजी हूं…' बॉलीवुड छोड़ने के सवाल पर भड़के Anurag Kashyap, वायरल हुआ बयान

अनुराग कश्यप ने हाल ही में उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो ये कह रहे थे कि डायरेक्टर फ़िल्ममेकिंग छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. अब अनुराग कश्यप ने अपने X अकाउंट पर ऐसे लोगों को जवाब देते हुए ख़ुद को शाहरुख खान से ज्यादा बिजी बता दिया है.

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी की डायरेक्टर ने मुंबई और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. अब अनुराग कश्यप एक बार फिर से अपने एक बयान की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं.

खुद को बताया शाहरुख से ज्यादा बिजी!

दरअसल अनुराग कश्यप ने हाल ही में उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो ये कह रहे थे कि डायरेक्टर फ़िल्ममेकिंग छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. अब अनुराग कश्यप ने अपने X अकाउंट पर ऐसे लोगों को जवाब देते हुए ख़ुद को शाहरुख खान से ज्यादा बिजी बता दिया है. डायरेक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - मैंने शहर बदल लिया है, फिल्में बनाना नहीं छोड़ा है. उन सभी लोगों के लिए जो सोचते हैं कि मैं निराश हो गया हूँ और चला गया हूँ. मैं यहाँ हूँ और मैं शाहरुख खान से ज़्यादा व्यस्त हूँ (मुझे होना ही है, मैं उतना पैसा नहीं कमाता हूँ) मेरे पास 2028 तक की तारीखें नहीं हैं. मेरे पास पाँच निर्देशन वाली फ़िल्में हैं जो इस साल आने की उम्मीद है या शायद अभी तीन और अगले साल की शुरुआत में दो. मेरे पास सबसे लंबा IMDB है और मैं इतना व्यस्त हूँ कि मैं एक दिन में 3 प्रोजेक्ट को मना कर देता हूँ.

‘मैं मुंबई छोड़ रहा हूं’ - अनुराग कश्यप 

बता दें कि कुछ दिनों अनुराग कश्यप ने एक वेबसाइट से बातचीत में मुंबई शहर को छोड़ने की बात कही थी. इसी के साथ उन्होंने साउथ सिनेमा को लेकर भी बयान दिया था.डायरेक्टर ने कहा था - मुझे साउथ फिल्ममेकर्स से  जलन होती है. क्योंकि अब मेरे लिए एक्सपेरिमेंट करना बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि अब इसकी कीमत चुकानी पड़ती है, इसलिए मेरे प्रोड्यूसर्स को अब प्रॉफिट के बारे में सोचना पड़ता है. वो कहते हैं ‘मेरा मार्जिन कहां है? मैं तो पैसे गंवा रहा हूं’. मैं कहता हूं कि तुम ये फिल्म नहीं बनाना चाहते हो, मत बनाओ, पर मैं ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि अब शुरुआत से ही, फिल्म के शुरू होने से पहले ही, ये सवाल आ जाता है कि हम इसे बेचेंगे कैसे? इसलिए फिल्ममेकिंग का मजा अब खत्म हो गया है. इसलिए मैं यहां से जाना चाहता हूं. मैं अगले साल ही मुंबई छोड़ रहा हूं.”

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया था टॉक्सिक!

बता दें कि अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड पर भी निशाना साधा था. डायरेक्टर ने बॉलीवुड को टॉक्सिक बताते हुए अपनी भड़ास निकालती थी.अनुराग कश्यप ने कहा था - मैं फिल्म से जुड़े लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक (जहरीली) हो गई है. हर कोई अवास्तविक लक्ष्यों का पीछा कर रहा है और अगली 500 और 800 करोड़ वाली फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. यहां अब रचनात्मक माहौल खत्म हो गया है.

ये फिल्में बनाकर छाए अनुराग कश्यप!
बता दें कि अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की कई जानी मानी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. उन्होंने साल 2003 में फिल्म पाँच के ज़रिए बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. अनुराग कश्यप को साल 2009 में आई Dev D के लिए काफी तारीफें मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फ़िल्मफ़ेयर का नॉमिमेशन भी मिला था. इसके अलावा उनकी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर, ugly और मनमरजियां को भी काफी पसंद किया गया था. 

अनुराग कश्यप के अपकमिंग प्रोजेक्ट!
वहीं जल्द ही अनुराग कश्यप कई बड़े प्रोजेक्ट में लेकर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही वो Shakira, Aakhiri Ride , Vishpuri और Stardust नाम की फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा अनुराग कश्यप कई फिल्मों में बतौर एक्टर के तौर पर भी काम कर रहे हैं. साल 2024 में उन्हें साउथ की फिल्म की महाराजा में काफी पसंद किया था. इस फिल्म में वो विजय सेतूपति के साथ नज़र आए थे. फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. 

वहीं बतौर एक्टर वो जल्द ही One 2 One, Dacoit:A Love Story, Train from Chhapraula, File No 323, Delulu और 8 नाम की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. वैसे फिलहाल जिस तरह से अनुराग कश्यप ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →