एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का दिल्ली में मर्डर, पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की गुरुवार रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, एक्ट्रेस के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की गुरुवार रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का हथियार भी जब्त कर लिया है.
हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का हुआ मर्डर
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे, आसिफ ने दो लोगों से अपने घर के मुख्य द्वार से दूर अपना दोपहिया वाहन पार्क करने को कहा, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. दोनों व्यक्ति पहले तो चले गए, लेकिन फिर वापस आने की धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर आसिफ की हत्या कर दी.
घर के दरवाजे पर स्कूटर पार्क करने पर विवाद
आसिफ दिल्ली में चिकन का बिज़नेस करते थे और उनकी दो पत्नियाँ हैं. उनमें से एक के अनुसार, पड़ोसियों ने पार्किंग के मुद्दे पर पहले भी उनसे कथित तौर पर झगड़ा किया था. गुरुवार रात की घटना के बारे में बताते हुए, आसिफ की एक पत्नी शाहीन ने कहा, "रात करीब 9:30-10 बजे, एक पड़ोसी ने हमारे घर के ठीक बाहर एक स्कूटर पार्क किया... मेरे पति आसिफ ने उससे गाड़ी हटाने का अनुरोध किया. उस व्यक्ति ने आसिफ को गालियाँ दीं और वापस आने की धमकी दी,"
आसिफ की पत्नी शाहीन ने घटना पर क्या कहा?
आसिफ पर कथित तौर पर धारदार हथियारों से हमला किया गया और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शाहीन ने आगे कहा, "कुछ ही मिनटों में वह आदमी अपने भाई के साथ आया और आसिफ पर धारदार हथियार से वार कर दिया. मैंने अपने जीजा जावेद को फ़ोन किया, लेकिन जब तक वह पहुँचे, आसिफ का काफ़ी खून बह चुका था और उसकी मौत हो गई.”
घटना पर हुमा कुरैशी के पिता ने क्या कहा?
घटना के बारे में बताते हुए हुमा कुरैशी के पिता और आसिफ के चाचा सलीम कुरैशी ने कहा, "दो लोगों ने घर के सामने एक स्कूटर खड़ा किया था. आसिफ ने उनसे स्कूटर हटाने और प्रवेश द्वार बंद न करने को कहा. इस पर बहस हुई जो मारपीट में बदल गई. वो दो लोग थे, और उन्होंने मिलकर मेरे भतीजे की हत्या कर दी.”
आसिफ कुरैशी के भाई ने की इंसाफ की मांग
वहीं, मृतक आसिफ के भाई जावेद ने कहा कि पार्किंग विवाद को लेकर लड़ाई हुई है. इससे पहले भी लड़ाई हो चुकी है, लेकिन तब छोटी-मोटी बहस हुई थी. जावेद ने बताया, "कल मुझे घर से फोन आया कि आसिफ की लड़ाई हो गई है. मैं भाग कर घर गया तो देखा वह पड़ा हुआ था. उसको लेकर अस्पताल गया. जब अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत डिक्लेयर कर दिया. पुलिस से इंसाफ की मांग की गई है."
घटना पर हुमा कुरैशी ने कोई बयान नहीं दिया
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस घटना के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement