Hrithik-Jr NTR की फिल्म War 2 को मिला मिक्स्ड रिस्पॉन्स, कोई बोला बढ़िया तो किसी ने बताया सिरदर्द
ऋतिक रोशन और और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज़ हो गई है. फिल्म को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Follow Us:
ऋतिक रोशन और और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. ये साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसका बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था.
वॉर 2 देख क्या बोले दर्शक
वहीं X पर फिल्म वॉर 2 के रिव्यू आने शुरु हो गए हैं, इसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां कुछ लोगों ने इसे ब्लॉबस्टर बता दिया है. वहीं कुछ ने इसे टॉ़र्चर और सर दर्द बताया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “वॉर 2 मूवी रिव्यू, सबसे स्टाइलिश जासूसी यूनिवर्स फिल्म! रेटिंग: 4 स्टार्स, War2 में वो सब कुछ है जो एक जासूसी फिल्म में होना चाहिए—ऋतिक और JrNTR का स्टार पावर, स्टाइल, स्वैग, स्केल, और सबसे ज़रूरी, एक ऐसी कहानी जो बाकी जासूसी फिल्मों से अलग है.”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “War2Review - ब्लॉकबस्टर, 4 स्टार्स, पहला भाग: ऋतिक रोशन की एंट्री रोंगटे खड़े कर देने वाली, एनटीआर जूनियर का स्वैग बेजोड़! एक्शन और ट्विस्ट आपको लगातार प्रभावित करते हैं. दूसरा भाग: बड़े स्टंट, ज़बरदस्त इमोशन और ऋतिक एनटीआर का आमना-सामना जो आपको चीखने पर मजबूर कर देगा. क्लाइमेक्स: खड़े होकर तालियाँ बजाएँ.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “पहला भाग नीरस दूसरा भाग सिरदर्द...War2Review. निराशाजनक, मेरी रेटिंग 2.5 स्टार्स.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “1st Half: Slow Dull, 2nd half: pure Torture, Ratings 0.5/5- Disaster”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने दमदार अभिनय किया—उनकी केमिस्ट्री फिल्म की जान है. कियारा ने अच्छा अभिनय किया, लेकिन उनकी गुंजाइश सीमित थी. आशुतोष राणा और अनिल कपूर ने भी दमदार अभिनय किया.”
ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने किया कमाल!
फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका में दिखाई दिए. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौटे हैं. दोनों फिल्म में एक-दूसरे को टक्कर देते नज़र आए हैं. इनकी जोड़ी फिल्म की जान है, दोनों का डांस भी कमाल का है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आई हैं , जो ऋतिक के साथ रोमांस करती दिखाई दी हैं.
कितना है वॉर 2 का बजट
बता दें कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है, जो ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल, और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 400 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले हैं. जिसकी खूब चर्चा हो रही है, फिल्म के VFX की भी तारीफ़ हो रही है.
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वॉ़र 2 यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी है, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं. लेकिन फ़िलहाल वो वॉर 2 के ज़रिए कमाल करने आ गए हैं.
वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की वॉर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर क्या कमाल करती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement