Housefull 5 First Review: अक्षय कुमार की फिल्म को बताया गया सिरदर्द, जानिए कितने स्टार्स मिले
हाउसफुल 5 का पहला रिव्यू सामने आ चुका है! अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की इस बिग बजट कॉमेडी फिल्म को मिले कितने स्टार्स? जानिए फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, पूरी स्टारकास्ट, बजट और शुरुआती प्रतिक्रिया
Follow Us:
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी सीरीज ‘हाउसफुल’ का पांचवां पार्ट, यानी ‘हाउसफुल 5’, जल्द ही 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है. सालों से दर्शकों को हंसी के फव्वारे देने वाली इस फ्रेंचाइजी से इस बार उम्मीदें और भी ज्यादा थीं, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, और कई बड़े चेहरे एक साथ नजर आने वाले हैं.
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.लेकिन, फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका पहला इंटरनेशनल रिव्यू सामने आ चुका है और अफसोस की बात ये है कि ये बेहद निराशाजनक है.
‘हाउसफुल 5’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में क्या हुआ?
दुबई में हुई फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग में फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने हिस्सा लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म का पहला रिव्यू साझा किया.
उमैर संधू ने फिल्म को लेकर कड़ा रुख अपनाया और अपनी पोस्ट में लिखा:
"हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती. ‘हाउसफुल 5’ पूरी तरह बोरिंग है- एक्टर्स की ओवरएक्टिंग, जबरदस्ती ठूंसी गई कॉमेडी और थकी हुई स्क्रिप्ट इसे भारत की सबसे खराब कॉमेडी फिल्मों में से एक बनाती है.”
उन्होंने यहां तक लिखा कि "अक्षय कुमार को इस फिल्म में काम करने पर शर्म आनी चाहिए. अपना पैसा बचाइए और यह फिल्म देखने की भूल मत कीजिए.”
उमैर संधू ने 5 में से सिर्फ 1 स्टार देते हुए इसे "सिरदर्द" करार दिया है. हालांकि, ये उनकी निजी राय है, और फिल्म को लेकर अंतिम फैसला दर्शकों के देखने के बाद ही सामने आएगा.
‘हाउसफुल 5’ का बजट और स्टारकास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 का बजट करीब 375 करोड़ रुपये है. ये अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म का निर्देशन किया है तरुण मनसुखानी ने, जो पहले भी हल्की-फुल्की और युवाओं को पसंद आने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार और ग्लैमरस नजर आ रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख, जो फ्रेंचाइजी का जाना-पहचाना चेहरा हैं.उनके साथ होंगी जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, और नरगिस फाखरी, जो फिल्म में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाने वाली हैं
इसके अलावा फिल्म की स्टार लाइनअप में शामिल हैं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैसे संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, और फरदीन खान. कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर चंकी पांडे, जॉनी लीवर, और श्रेयस तलपड़े भी हंसी का फुल डोज लेकर आएंगे. वहीं चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, और अन्य बड़े चेहरे भी फिल्म में नजर आएंगे, जिससे ये मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट एक बड़े स्केल का एंटरटेनमेंट पैकेज बन चुका है.
इतनी विशाल स्टारकास्ट होने के बावजूद, अगर फिल्म में स्क्रिप्ट और ह्यूमर की कमी रह जाए, तो ये निश्चित ही दर्शकों के लिए झटका हो सकता है.
क्या हाउसफुल 5 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी?
हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने हमेशा फुल एंटरटेनमेंट देने का दावा किया है बड़े सेट्स, रंगीन लोकेशन्स, और मस्ती से भरपूर डायलॉग्स. लेकिन पांचवे पार्ट से दर्शकों को उम्मीद थी कि ये कॉमेडी के साथ-साथ कुछ नया और क्रिएटिव भी पेश करेगा.
हालांकि, अगर शुरुआती रिव्यूज की बात करें, तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म पुराने फॉर्मूले पर ही अटकी हुई है. ज्यादा किरदारों की भीड़, कमजोर स्क्रीनप्ले और दोहराए गए जोक्स ने इसकी चमक फीकी कर दी है कम से कम उमैर संधू के मुताबिक.
6 जून को तय होगा असली फैसला
हर फिल्म की असली कसौटी उसके रिव्यू नहीं, बल्कि दर्शकों की प्रतिक्रिया होती है. अब देखना ये है कि 6 जून को जब ‘हाउसफुल 5’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तब लोग इसपर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.
क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दर्ज कर पाएगी? या ये सिर्फ एक और स्टार-पावर्ड लेकिन कंटेंट-विहीन फिल्म बनकर रह जाएगी?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement