Housefull 5 Day 6 Collection: अक्षय की टीम ने फिर मारी बाजी, छठे दिन भी कमाई में जोश
‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी कमाई का जोरदार प्रदर्शन किया है. अक्षय कुमार और स्टार कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग और कॉमेडी से फिल्म ने 6 दिनों में कुल 119.75 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. जानिए ‘हाउसफुल 5’ की छठवें दिन तक की पूरी कमाई, वर्ल्डवाइड कलेक्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया.
Follow Us:
बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 119.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.
छठे दिन भी अच्छी कमाई
फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं और हर दिन के साथ कमाई का ग्राफ भले ही थोड़ा नीचे गया हो, लेकिन फिल्म की पकड़ अब भी बनी हुई है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार यानी छठे दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इससे एक दिन पहले मंगलवार को इसने 11.25 करोड़ की कमाई की थी.
बॉक्स ऑफिस पर वीक डेज में अक्सर फिल्मों की कमाई थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन इसके बावजूद ‘हाउसफुल 5’ कई बड़ी फिल्मों से बेहतर परफॉर्म कर रही है.खास बात ये है कि फिल्म की कहानी को लेकर थोड़ी आलोचना जरूर हुई है, लेकिन स्टारकास्ट और कॉमेडी की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में यह सफल रही है.
भारत में कुल कमाई: 119.75 करोड़ रुपये
‘हाउसफुल 5’ ने पहले रविवार को सबसे ज्यादा 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वीकडेज में कमाई घटी, लेकिन गिरावट के बावजूद आंकड़े अच्छे रहे. अब तक फिल्म ने देशभर में कुल 119.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
विदेशों में भी छाया ‘हाउसफुल 5’ का जादू
भारत के अलावा फिल्म इंटरनेशनल मार्केट में भी कमाल कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के सिर्फ चार दिनों में ओवरसीज मार्केट से 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 180 करोड़ के करीब पहुंच चुका है.
कहानी में कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट
फिल्म की कहानी एक अरबपति बिजनेसमैन रंजीत डोबरियाल की जिंदगी के आखिरी जश्न से शुरू होती है. रंजीत अपने 100वें जन्मदिन का जश्न मनाने एक लग्जरी शिप पर जाता है, लेकिन जश्न शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद खुलासा होता है कि वो अपनी पूरी संपत्ति अपनी पहली पत्नी के बेटे जॉली के नाम कर गया है.
लेकिन मामला तब और उलझ जाता है, जब जायदाद के हकदार के तौर पर तीन अलग-अलग ‘जॉली’ सामने आते हैं —
• जलाबुद्दीन उर्फ जॉली (रितेश देशमुख)
• जलभूषण उर्फ जॉली (अभिषेक बच्चन)
• जूलियस उर्फ जॉली (अक्षय कुमार)
अब सवाल उठता है कि असली जॉली कौन है? इसी गुत्थी को सुलझाते हुए फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी, कन्फ्यूजन और ट्विस्ट्स का तड़का लगता है, जो दर्शकों को हंसाता भी है और बांधकर भी रखता है.
क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा बनेगी?
अब जब फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और वर्ल्डवाइड आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘हाउसफुल 5’ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी. फिलहाल तो फिल्म ने अपने स्टार पावर और कॉमिक टाइमिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है.
लेटेस्ट मूवी अपडेट्स और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement