‘PM को गाली देते हैं’, प्रकाश राज पर अनुपम खेर ने कसा तंज, बोले- देश को लेकर इनके विचार बदलें
अनुपम खेर ने प्रकाश राज पर तंज कसा है, पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाजी करने वाले प्रकाश राज पर अनुपम खेन ने बड़ा बयान दिया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फ़िल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं, एक्टर जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, फिल्म में काम करने के साथ साथ अनुपम खेर ने इसे डायरेक्ट भी किया है, ऐसे में वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
‘इनके विचार बदलें देश को लेकर’
वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में विलेन बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर चुके प्रकाश राज को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुपम खेर ने प्रकाश राज पर तंज कसते हुए बड़ी बात बोल दी है.
दरअसल एक शो में अनुपम खेस से नसीरुद्दीन शाह, प्रकाश राज, अनुराग कश्यप और दिलजीत दोसांझ की तस्वीर दिखा कर सवाल किया गया की अगर आप राष्ट्रवाद की फिल्म बनाते हैं तो इनमें से किसे लेना चाहेंगे. इस सवाल का अनुपम खेर ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया, एक्टर ने कहा, “चारों को ताकि इनके विचार बदलें देश को लेकर.”
अनुपम खेर ने प्रकाश राज पर कसा तंज
वहीं अनुपम खेर यही नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कहा, “लेकिन इनको पूरी खुली छूट है और ये इस छूट का पूरा इस्तेमाल भी करते हैं. यही तो हमारे देश की क्वालिटी है.” फिर उन्होंने प्रकाश राज की फोटो की तरफ हाथ करते हुए कहा, “ये भाई साहब हमारे प्रधानमंत्री को गाली देते रहते हैं, पर इनको आजादी है गाली देने की. क्या ये किसी और देश में हो सकता है. यही इस देश की खूबसूरती है और यही इस देश के प्रधानमंत्री की खूबी है कि वह बोलते हैं कि आप मुझे गाली दे सकते हो, लेकिन देश को मत दो.”
इसके बाद उनसे पूछा गया कि इसका मतलब आप इन चारों में से राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्म में किसी को नहीं लेना चाहेंगे. इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि “नहीं, मैं चारों को लेना चाहूंगा, क्यों नहीं लेना चाहूंगा, क्योंकि डायलॉग तो मैं लिखूंगा ना.”
अब अनुपम खेर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, हालांकि प्रकाश राज का अनुपम खेर के इस बयान पर फ़िलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है.
मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाजी करते हैं प्रकाश राज
बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज बस एक ही मौक़ा ढूँढते हैं की आख़िर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कैसा किया जाए. प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाजी करने की दुकान खोल रखी है. हर दूसरे दिन वो पीएम मोदी पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं. कई बार तो वो अपनी भाषा पर मर्यादा तक नहीं रख पाते हैं. हालांकि अपनी इन हरकतों की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं.
इस दिन रिलीज़ होगी तन्वी द ग्रेट
बात करें अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट की तो ये फिल्म एक 21 साल की लड़की की कहानी पर बेस्ड है. जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही है. वो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप के साथ रहती है. फिल्म का डायरेक्शन अनुपम खेर ने किया है, साथ ही वो इस फ़िल्म में कर्नल का रोल प्ले कर रहे हैं. ये भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. अनुपम खेर की ये फिल्म 18 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज़ होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement