‘Fu@k... you.’ पहलगाम के दरिंदों पर भड़के Akshay Kumar, बोले- हमारे दिल में गुस्सा फिर से जागा है
फिल्म केसरी 2 में अक्षय कुमार ने वकील सी.शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार ने जनरल रेजिनाल्ड डायर के ब्रिटिश साम्राज्य का ग़ुलाम कहने पर गुस्से में दो शब्द कहे थे. वहीं अब केसरी 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे अक्षय कुमार और उनके फैंस ने पहलगाम आंतकी हमले के बाद के जवाब में वही दो शब्द दोहराए.

पहलगाम हमले के बाद से ही देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस हमले कि निंदा की है. आतंकियों ने जिस तरह बर्बरता ने मासूमों की जान ली है, उसके बाद से ही देश अब बदले की मांग कर रहा है.
वहीं अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार फिर आतंकवाद पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. दरअसल 18 अप्रेल को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 थियेटर्स पर रिलीज़ हुई थी. जो कि 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है. अक्षय कुमार और आर माधवन मुंबई के एक थियेटर में अपने फैंस को सरप्राइज़ देने पहुंचे थे, जो की उनकी फिल्म केसरी देख रहे थे.
फिल्म केसरी 2 में अक्षय कुमार ने वकील सी.शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार ने जनरल रेजिनाल्ड डायर के ब्रिटिश साम्राज्य का ग़ुलाम कहने पर गुस्से में दो शब्द कहे थे. वहीं अब केसरी 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे अक्षय कुमार और उनके फैंस ने पहलगाम आंतकी हमले के बाद के जवाब में वही दो शब्द दोहराए.
आतंकियों पर बरस पड़े अक्षय कुमार!
अक्षय कुमार ने केसरी 2 की स्क्रीनिंग के बाद फैंस से बात की. इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि ‘मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि इस फिल्म को जब हम पिक्चराइज कर रहे थे, फिल्म बना रहे थे, तो हर एक सीन के अंदर मैं और निर्देशक और हम सब महसूस कर रहे थे कि उस वक्त जलियांवाला बाग के बाद कितना गुस्सा रहा होगा हर एक के मन में. हर एक के दिल में कितना गुस्सा रहा होगा. मुझे लगता है कि आज भी हमारे सबके दिल में वो गुस्सा फिर से जागा है और हम आप लोग सब अच्छी तरह से जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं. आज भी हम उन आतंकवादियों को, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कही है. क्या?’
अक्षय कुमार ने जब माइक दर्शकों की ओर घुमाया, तो थिएटर में वही डायलॉग गूंज उठा जो अक्षय ने फिल्म में जनरल डायर से कहा था. फैंस ने चिल्लाकर कहा, ‘Fu@k… you.’ वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कुछ लोग ‘Fu@k… you पाकिस्तान भी बोलते दिख रहे हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: During the promotion of his upcoming film 'Kesari Chapter 2', actor Akshay Kumar spoke on #PahalgamTerroristAttack
— ANI (@ANI) April 26, 2025
He said, " ...Unfortunately, that anger in hearts has awakened again. You all know what I am talking about. Today also, we only have… pic.twitter.com/eeStdh4L0N
हमले पर क्या बोले थे अक्षय कुमार!
बता दें की इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने X अकाउंट के ज़रिए हमले की निंदा की थी. अक्षय कुमार ने लिखा था पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ.
नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है.
बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं