'रामायण' के सेट से वायरल हुई रावण बने यश की पहली तस्वीर, हॉलीवुड के इस बड़े एक्शन डायरेक्टर संग ले रहे ट्रेनिंग!
फिल्म रामायण के सेट से केजीएफ एक्टर यश की पहली झलक सामने आ गई है. वायरल हो रही तस्वीर में यश के साथ हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस भी दिख रहे हैं, वो इन दिनों भारत में ही हैं. गाइ नॉरिस 'रामायण' के भव्य स्तर को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन कर रहे हैं. फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जा रहा है.

बॉलीवुड में सबसे मंहगी रामायण बनने जा रही है, जिसे जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी बना रहे हैं, इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता और साउथ एक्टर यश रावण के रोल में नज़र आएंगे. कुछ महीनों पहले ही फिल्म के सेट रणबीर कपूर और साई पल्लवी की तस्वीरें वायरल हुई थी. वहीं हर कोई यश के लुक का इंतज़ार कर रह थे, जो कि रावण के किरदार में नज़र आएंगे.
'रावण' बने यश का पहला लुक आया सामने!
वहीं अब रामायण के सेट से केजीएफ एक्टर यश की पहली झलक सामने आ गई है. हाल ही में सेट से यश की एक जबरदस्त तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो धांसू फिजिकल फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. एक्टर की तस्वीर को देखकर साफ़ लग रहा है कि वो युद्ध के लिए तैयार हैं, लंबी दाढ़ी में एक्टर रावण के लुक में जबरदस्त लग रहे हैं.
वायरल हो रही तस्वीर में यश के साथ हॉलिवुड के स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस भी दिख रहे हैं, वो इन दिनों भारत में ही हैं, गाइ नॉरिस रामायण के भव्य स्तर को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन कर रहे हैं. फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जा रहा है, गाई नॉरिस ने ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’, ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ और ‘द सुसाइड स्क्वाड’ जैसी फिल्मों के स्टंट डायरेक्ट किए हैं, जिनकी दुनिया भर में तारीफ़ हुई थी. वहीं अब उनके ज़रिए रामायण में युद्ध के दृश्यों को बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है.
रामायण की तारीफ में क्या बोले फडणवीस!
बता दें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की तारीफ़ करते दिखाई दिए थे, सीएम ने कहा था कि हाल ही में वो पीएम मोदी के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के पेवेलियन पहुंचे थे. जहां वो फिल्म रामायण की क्वालिटी देखकर हैरान रह गए थे. फडणवीस मुंबई में हुए वेव्स 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम फडणवीस ने फिल्म रामायण के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से बात की थी.
सीएम देवेन्द्र फडणवीस वीडियो में कहते दिखाई दिए थे “मुझे लगता है कि जैसा कि आपने कहा हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं. हमारी आर्ट, ड्रामा, म्यूजिक बहुत पुराना है और हम बस इसे नई टेकनोलॉजी के साथ जोड़ना चाहते थे, और मुझे लगता है कि आप यही कर रहे हैं. तो कल जब मैं पीएम मोदी के साथ आपके पवेलियन पहुंचा, मैं रामायण की उस क्वालिटी को देखकर हैरान था जो आप बना रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी नई जनरेशन को कहानी बताने का यही तरीका है और मुझे लगता है जो आप बना रहे हैं वो ग्लोब में सबसे अच्छा होगा.”
बॉयकॉट का सताएगा डर!
साल 2023 में रिलीज़ हुई प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरूष को लेकर भी काफी बवाल हुआ था. फिल्म में Facts के साथ छेड़ छाड़ की गई थी. वहीं फिल्म में रावण और हनुमान के किरदारों को जिस तरह की भेष भुषा दी गई थी, उसका भी लोगों ने विरोध किया था. 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनॉन ने माता सीता, सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म बॉयकॉट की बली चढ़ गई थी. अब नितेश तिवारी की रामायण में कोई कमी निकली तो ये फिल्म भी लोगों के निशाने पर आ सकती हैं.
रामायण की धांसू स्टार कास्ट!
फ़िल्म में रणबीर और सई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएंगी. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है.
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.