Advertisement

Filmfare Awards 2025 Winners List: अभिषेक बच्चन को मिला करियर का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, आलिया-कार्तिक ने भी जीती 'ब्लैक लेडी’

70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के विनर्स का ऐलान हो गया है. दौरान अभिषेक बच्चन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. ये उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड है. वहीं आलिया भट्ट-कार्तिक आर्यन ने भी बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के विनर्स का ऐलान हो गया है. इस अवार्ड समारोह में  किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.  फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में कुल 13 अवार्ड मिले.  11 अक्टूबर को बॉलीवुड और भोजपुरी जगत का यह सबसे बड़ा आयोजन बेहद धूमधाम से मनाया गया. इस बार अवॉर्ड्स का मंच अहमदाबाद के ईकेए एरिना में तैयार किया गया था, जहां बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी. 

किसने संभाली होस्टिंग की कमान

शाहरुख खान ने करण जौहर के साथ मिलकर होस्टिंग का जिम्मा संभाला, जिससे इस शाम की रौनक और भी बढ़ गई. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलीं और फिल्मी दुनिया के उन सितारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सालभर में अपनी काबिलियत से सबका दिल जीता. खास बात यह रही कि इस बार के अवॉर्ड्स में 'ब्लैक लेडी' ट्रॉफी से विजेताओं को नवाजा गया, जो फिल्मफेयर का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. 

अभिषेक बच्चन को मिला पहला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 

इस साल ''लापता लेडीज'' फिल्म ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह फिल्म छोटे बजट की होने के बावजूद कई कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई और उनमें से कई अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान अभिषेक बच्चन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. ये उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड है.


फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 विनर्स

बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्टर- अभिषेक बच्चन (आई वॉन्ट टू टॉक), कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट(जिगरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- छाया कदम (लापता लेडीज)
बेस्ट मेल डेब्यू- लक्ष्य (किल)
बेस्ट फीमेल डेब्यू- नितांशी गोयल(लापता लेडीज)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कुणाल खेमू  (Madgaon Express), आदित्य सुहास जम्भाले  (Article 370)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (सजनी- लापता लेडीज)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (सजनी- लापता लेडीज)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- मधुबंती बागची (आज की रात- स्त्री 2)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- आई वॉन्ट टू टॉक
बेस्ट एक्टर क्रिटिक- राजकुमार राव (स्त्री- 2)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी- आदित्य धर और मोनल ठाकर  (Article 370)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई  (लापता लेडीज)
बेस्ट डायलॉग- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्शन- सीयॉन्ग ओह और परवेज़ शेख (Kill)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- राम संपत (Laapataa Ladies)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- रफ़ी महमूद (Kill)
बेस्ट एडिटिंग: शिवकुमार वी पणिक्कर (Kill)
बेस्ट वीएफएक्स- Redefine (Munjya)
बेस्ट कोरियोग्राफी- बोस्को सीजर (Tauba Tauba- Bad Newz)
बेस्ट साउंड डिजाइन- सुभाष साहू (Kill)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- मयूर शर्मा (Kill)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- दर्शन जलान (Laapataa Ladies)
लाइफटाइम अचीवमेंट- जीनत अमान, श्याम बेनेगल

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →