Sonakshi Sinha की शादी की ख़बरों पर भड़के पिता Shatrughan, Zaheer Iqabal बनेंगे दामाद
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी से खुश नहीं है, कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था की आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते माँ - बाप से, सिर्फ़ सूचित करते हैं,शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की वो बेटी की शादी से गफा हैं और इस शादी में शानिल नहीं होंगे।इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है की सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा और भाई लव भी इस शादी से खुश नहीं है।हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थी की इन दोनों ने सोनाक्षी को इंस्टाग्राम से अन फ़ॉलो कर दिया है।
Follow Us:
सोनाक्षी की शादी से पहले शत्रुघ्न सिन्हा को आया ग़ुस्सा
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा की -
तो देखा आपने शत्रुघ्न सिन्हा ने वायरल हो रहीं ख़बरों को झूठा बता दिया है, वो बेटी के शादी करने से नाराज़ नहीं है, बल्कि बेटी की ताक़त बनकर उसके साथ खड़े हैं।बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का ज़हीर इक़बाल संग शादी करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, लोग बॉलीवुड पर लव जिहाद का आरोप लगा रहे हैं।बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।दोनों के इश्क़ के चर्चे अक्सर होते ही रहते हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने relationship को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है।हालाँकि अब दोनों 23 जून को हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं, बताया जा रहा है की इस शादी के लिए सबसे पहले सलमान खान को इन्वाइट किया गया था।
दरअसल ज़हीर इक़बाल, सलमान खान के काफ़ी क़रीब है, ज़हीर के पिता रत्नसी सलमान के बचपन के यार हैं, ज़हीर के पिता का ज्वैलस का बिज़नेस है।सलमान खान ने ही ज़हीर को बॉलीवुड में फ़िल्म नोटबूक के जरीए लॉंच किया था, हालाँकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर flop साबित हुई थी।इसके अलावा जहीर ने सोनाक्षी के साथ ही डबल XL नाम की फिल्म में भी काम किया है, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस नहीं चल पाई।जहीर इकबाल का बॉलीवुड का करियर flop ही रहा है, लेकिन के पिता रत्नसी काफी बड़े बिजनैस मैन है।
बताया जा रहा है की इस शादी में परिवार वालों के अलावा family friends को invite किया गया है।रिपोट्स की माने तो ये कपल ना ही सात फेरे लेगा और ना ही निकाह करेगा, बल्कि सोनाक्षी और जहीर कोर्ट मैरिज करेंगे।वहीं इसके बाद शिल्पा शेट्टी के restaurant Bastian में रिस्पशैन देंगे।खैर देखने वाली बात को अब ये होगी की इस शादी में बॉलीवुड से कौन कौन नजर आता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement