Father’s Day: रणदीप हुड्डा के लिए पिता को क्यों बेचनी पड़ी थी प्रॉपर्टी, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा!
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अपने पिता रणबीर हुड्डा को सोशल मीडिया पर फादर्स डे की बधाई दी है. साथ ही एक्टर ने पिता के त्याग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Follow Us:
फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने पिता को इस ख़ास दिन की बधाई दे रहे हैं, कोई अपने पिता को ख़ुद के लिए ताक़त बता रहा है तो कोई उन्हें आइडल बता रहा है.
रणदीप हुड्डा ने दी फादर्स डे की बधाई!
वहीं बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अपने पिता रणबीर हुड्डा को सोशल मीडिया पर फादर्स डे की बधाई दी है. एक्टर ने एक्स अकाउंट पर अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, एक्टर ने पिता को फादर्स डे की बधाई देते हुए लिखा “घोड़ों से लेकर जीवन के सबक तक, आपने मुझे सब कुछ सिखाया है. हैप्पी फादर्स डे, पापा!”
‘पापा मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बन गए’
बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा रणदीप हुड्डा ने आईएएनएस से बात करते हुए अपने पिता की जमकर तारीफ़ की है, साथ ही एक्टर ने ये भी बताया है कि एक बार उनके पिता उनके लिए बड़ा त्याग किया था.साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि जब वह काफी बीमार थे और पैसों की तंगी से जूझ रहे थे, तो उस समय उनके पापा डॉ रणबीर हुड्डा ने भरपूर साथ दिया था. उनका हौसला बढ़ाया और उस कठिन दौर से बाहर निकलने में मदद की.
रणदीप हुड्डा ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया ''एक समय ऐसा था जब मैं मेलबर्न में पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहा था. उसी समय मेरे मन में एक्टर बनने का ख्याल आया. मेरे पापा ने पहले ही कह दिया था अगर तुम ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करके अपनी जिंदगी बिगाड़ रहे हो, तो बेहतर है कि वापस आ जाओ. यहीं से एक्टिंग करियर की बात शुरू हुई. शुरुआत में मेरे पापा ने मुझे एक्टिंग में जाने से बहुत रोका, जो आमतौर पर सभी के मां-बाप करते हैं, खासकर वो, जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं. लेकिन जब पापा ने देखा कि मेरे अंदर एक्टिंग के प्रति कितना जुनून है, तो वह मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बन गए. उन्होंने मुझे सलाह दी कि किसी पर निर्भर रहने के बजाय, खुद एक्टिंग की सही ट्रेनिंग लेकर स्किल्स सीखो.’’
रणदीप हुड्डा ने आगे बताया कि जब वह फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' बना रहे थे, जिसमें वह न केवल एक्टिंग कर रहे थे, बल्कि खुद ही इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी कर रहे थे, तब उनके साथ एक हादसा हुआ. उस हादसे के बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई. उस वक्त उन्हें सेहत और पैसों की बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. वह एक ऐसे मोड़ पर खड़े थे, जहां उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करें.
रणदीप के लिए पिता ने बेच दी प्रॉपर्टी!
उस मुश्किल वक्त में फिर से उनके पिता ने उनका साथ दिया. उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और रणदीप की मुंबई में मौजूद एक प्रॉपर्टी बेच दी ताकि फिल्म पूरी हो सके. एक्टर ने इस कदम को अपने जीवन का अहम मोड़ बताया. उन्होंने कहा कि इस मदद ने उन्हें आगे बढ़ने की हिम्मत और ताकत दी. रणदीप ने कहा ''हम पैसों की समस्या से जूझ रहे थे, तब मेरे पापा ने साहस दिखाया और मेरी मुंबई की प्रॉपर्टी बेच दी ताकि मैंने जो काम शुरू किया था, उसे पूरा कर सकूं. उनके इस बड़े त्याग ने मुझे एक अलग ताकत दी.’’
रणदीप हुड्डा ने कहा ''मेरे पापा मेरे हीरो हैं, मेरी राह दिखाने वाली रोशनी हैं. जो कुछ मैं हूं, एक्टर और फिल्ममेकर, वो सब इसलिए... क्योंकि उन्होंने मुझ पर भरोसा करना कभी नहीं छोड़ा.’’
जाट में विलेन बन छा गए थे रणदीप हुड्डा!
बात करें रणदीप हुड्डा के वर्क फ़्रंट की तो अप्रैल में वो फिल्म जाट में दिखाई दिए थे. इसमें रणदीप हुड्डा के साथ सनी देओल अहम रोल में रोल में नज़र आए थे. रणदीप हुड्डा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था. जाट में रणदीप हुड्डा ने एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाई थी. राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने जान फूंक दी थी. सनी देओल संग उनकी भिड़ंत देखने लायक़ थी .मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा पहले इस फिल्म में विलेन का रोल नहीं करना चाहते थे,लेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही रणदीप हुड्डा के ख़तरनाक अंदाज़ को दर्शक काफी सराहा गया. बताते चले जल्द ही जाट 2 भी आने वाली है, जिसका कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement