Father's Day Special: क्यों कपिल शर्मा ने मांगी थी अपने पिता की मौत की दुआ? वजह जानकर हो जाएंगे इमोशनल!
कपिल शर्मा ने एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू मे पिता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. कपिल ने इस इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पिता की मौत की दुआ मांगते थे. आख़िर क्या है वजह बताते हैं आपको.
Follow Us:
फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां अपने पिता को सोशल मीडिया के ज़रिए बधाईयां दे रहे हैं. वहीं फादर्स डे के मौके पर कपिल शर्मा का एक पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है. कॉमेडियन काफी यूं तो अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन आज़ हम आपको कपिल शर्मा की पर्सनल लाइफ का बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं.
क्यों अपने पिता की मौत की दुआ मांगते थे कपिल?
ये किस्सा कपिल शर्मा के पिता से जुड़ा हुआ है. जिसे सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. दरअसल साल 2014 में कपिल शर्मा ने एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू मे पिता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. कपिल ने इस इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पिता की मौत की दुआ मांगते थे.
कपिल शर्मा ने कहा था "मैंने अपने पापा के साथ बहुत कम समय बिताया है, लेकिन आखिरी दिनों में मैं उनके साथ था. उनके कैंसर का ट्रीटमेंट AIIMS में हुआ था. तब पापा दर्द से कराहते रहते थे. ये देखकर मैं सहम जाता था. ऐसे में मैं बस भगवान से यही प्रार्थना करता था कि वो उन्हें उनके पास बुला लें. हालांकि तब मुझे ये एहसास भी नहीं था कि पापा बिना जिंदगी कितनी मुश्किल होती है.’
कितने करोड़ के मालिक हैं कपिल शर्मा!
बता दें कि कपिल शर्मा आज जिस मुकाम पर वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया था. कॉमेडियन आज करोड़ों के मालिक हैं, कभी गरीबी में जिंदगी गुजारने वाले कपिल आज लग्जरी लाइफ जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन की नेट वर्थ क़रीब 300 करोड़ है. उनका मुंबई और पंजाब में आलीशान बंगला है. कपिल सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाली हस्तियों में भी शुमार हैं.
कपिल शर्मा का वर्क फ़्रंट
बात करें कपिल शर्मा के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही उनके शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. इतना ही नहीं कपिल के शो में सलमान खान गेस्ट के तौर पर नज़र आने वाले हैं. इस शो के पिछले दोनों सीज़न काफी पसंद किए गए थे. इस बार कपिल तीसरे सीज़न के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. शो में इस बार नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई देंगे.
इस शो के अलावा कपिल शर्मा एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं, वो किस किस को प्यार करूं के पार्ट 2 में लोगों को कॉमेडी का डोज़ देते नज़र आएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement