फराह खान ने खोली सारी पोल-पट्टी, बताया सेट पर क्यों एक्टर्स के होते हैं अफ़ेयर, बोलीं- मैं जानती हूं सेट पर…
फराह खान ने साल 2012 में फिल्म शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी से एक्टिंग की शुरुआत की थी. वहीं अब शो टू मच में फराह ने अपने एक्टिंग एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने सेट पर अफेयर्स को लेकर भी खुलकर बात की.
Follow Us:
बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफ़र और फ़िल्ममेकर फराह खान आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में वो अनन्या पांडे के साथ ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में पहुंची थी. इस दौरान फराह ने एक बड़ा खुलासा किया की आख़िर क्यों सेट पर एक्टर्स अफ़ेयर करते हैं.
फराह ने बताया सेट पर क्यों होते हैं अफेयर?
एक टाइम ऐसा भी आया था जब फराह खान ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया था, साल 2012 में उन्होंने फिल्म शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी से एक्टिंग की शुरुआत की थी. वहीं अब शो टू मच में फराह ने अपने एक्टिंग एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने सेट पर अफेयर्स को लेकर भी खुलकर बात की.
‘मैं जानती हूं कि सेट पर लोगों के अफेयर क्यों होते हैं’
फराह खान ने ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में खुलासा करते हुए बताया, ”असल में मुझे नहीं पता कि मैंने ये फिल्म क्यों की? शायद मैं खाली बैठी थी और फिर बोमन (ईरानी) ने मुझे कॉल किया. संजय लीला भंसाली मेरे घर आए और बोले कि मैं रोज सेट पर रहूंगा. बोमन के साथ काम करना अच्छा लगा’.
फराह ने आगे बताया, ‘मैं एक्ट्रेस बन गई और तभी तय कर लिया कि ये काम मेरे लिए नहीं है. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक्टिंग में बस बैठना और इंतजार करना पड़ता है. मैंने बोमन से कहा, अब मैं जानती हूं कि सेट पर लोगों के अफेयर क्यों होते हैं क्योंकि वह बोर हो रहे होते हैं.”
‘बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान होता है’
वहीं फराह खान के इस शो में अनन्या पांडे भी पहुंची थी. शो के एक सेगमेंट में चारों ने अफ़ेयर छिपाने के मुद्दे पर बात की. जहां ट्विंकल खन्ना ने इस सेगमेंट में कहा कि बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान होता है. उन्होंने आगे कहा, बड़ी उम्र के लोग अच्छे होते हैं क्योंकि उन्हें प्रैक्टिस होती है.
काजोल ने रखी ये राय
वहीं इस पर काजोल राजी नहीं होती और कहती हैं, मुझे लगता है कि कम उम्र के लोग अपनी जिंदगी की बातें और अफेयर छुपाने में अच्छे होते हैं.
‘सब कुछ बाहर आ ही जाता है’
इस पर अनन्या कहती हैं, सोशल मीडिया की वजह से सब कुछ बाहर आ ही जाता है. इस पर फराह कहती हैं, कम उम्र के लोग सब पोस्ट कर देते हैं. यहां तक कि वह प्यार भी नहीं करते तब भी.
कब शुरु हुआ था ये शो?
बता दें कि 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की मेजबानी ट्विंकल खन्ना और काजोल कर रही हैं. यह शो 25 सितंबर से दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम किया जा रहा है, हर गुरुवार को नया एपिसोड रिलीज किया जाता है. शो में अब कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं, इसमें सलमान खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कृति सनोन, करण जौहर, गोविंदा और चंकी पांडे समेत कई स्टार्स नज़र आ चुके हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement