Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच Elvish Yadav की देशवासियों से भावुक अपील

भारत-पाक युद्ध के बीच एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर देशवासियों से की अपील – अपनों से संपर्क में रहें और सतर्क रहें। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की सटीक कार्रवाई। जानें पूरी खबर

09 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:39 PM )
भारत-पाक तनाव के बीच Elvish Yadav की देशवासियों से भावुक अपील
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जारी सैन्य कार्रवाई के बीच देश के पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव ने एक संवेदनशील और ज़िम्मेदार अपील की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए सभी भारतीयों से अपील की है कि वो उन राज्यों में रहने वाले अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ लगातार संपर्क में रहें, जो इस समय युद्ध की चपेट में हैं.

"अपनों से संपर्क बनाए रखें”

एल्विश ने कहा:
"जैसे कि आप सभी जानते हैं, हमारे देश में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. युद्ध शुरू हो चुका है. आप सभी ने देखा होगा कि जम्मू, राजस्थान, पठानकोट और अन्य कई शहरों में हमले हुए हैं. मेरी सभी से विनती है – जिनके भी परिवार या जानने वाले इन राज्यों में हैं, कृपया उनके संपर्क में रहें और संभव हो तो उन्हें अपने पास बुला लें.”

एल्विश यादव की ये अपील ऐसे समय में आई है जब 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 27 लोगों की जान गई, जिनमें 25 हिंदू तीर्थयात्री, एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम नागरिक शामिल थे.
इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है.

भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर

हमले के ठीक बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल स्ट्राइक किए गए.भारत ने बहावलपुर और मुरिदके जैसे स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ माना जाता है.

पाकिस्तान का पलटवार और भारतीय सुरक्षा बलों की मजबूती

बता दें पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों – जिनमें अमृतसर, पठानकोट, श्रीनगर, जालंधर, भुज जैसे शहर शामिल हैं को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए.
हालांकि, भारत ने इन हमलों को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हवा में ही नष्ट कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया.

खैर एल्विश यादव की ये अपील न केवल एक सोशल मीडिया पोस्ट है, बल्कि ये एक राष्ट्रीय चेतावनी और भावनात्मक अनुरोध है कि इन कठिन समयों में हम सभी को अपने परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों का साथ देना चाहिए.
इस वक्त देश को एकता, सावधानी और सबकी जिम्मेदारी की सबसे ज़्यादा जरूरत है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें