रेप केस में फंसे एजाज खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
एक्टर एजाज खान पर रेप और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं.डिंडोशी कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. पुलिस का कहना है कि एजाज फरार हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका है. जानें इस केस की पूरी जानकारी और हालिया अपडेट

Follow Us:
टीवी और ओटीटी की दुनिया में पहचान बना चुके एक्टर एजाज खान इस समय एक कानूनी मामले में फंसे हुए हैं. हाल ही में मुंबई की डिंडोशी कोर्ट ने एजाज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. उन पर एक महिला कलाकार ने बलात्कार और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
एजाज खान के खिलाफ मामला चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. शिकायत करने वाली एक्ट्रेस का आरोप है कि एजाज ने उन्हें आर्थिक मदद और शादी का झांसा दिया. साथ ही, उन्होंने हाउस अरेस्ट और अन्य प्रोजेक्ट्स में काम दिलाने का वादा भी किया था.
एक्ट्रेस का दावा है कि एजाज ने उनसे शादी करने की बात कही और कहा कि उनके धर्म में चार शादी की इजाजत है. इसी भरोसे में एक्ट्रेस ने रिश्ते को आगे बढ़ाया, लेकिन बाद में धोखा महसूस हुआ.
कोर्ट का सख्त रुख
कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने एजाज की जमानत का कड़ा विरोध किया. पुलिस का कहना है कि वो मामला दर्ज होने के बाद से फरार है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना भी है. इसी आधार पर कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
अब पुलिस की एक स्पेशल टीम एजाज की तलाश में जुटी हुई है.
किन धाराओं में दर्ज हुआ है केस?
एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्नलिखित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है:धारा 64, धारा 64(2M), धारा 69 ,धारा 74 इन धाराओं के तहत दर्ज केस में सजा भी गंभीर हो सकती है.
'हाउस अरेस्ट' शो भी बना विवाद का कारण
एजाज खान का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है. हाल ही में उनका शो हाउस अरेस्ट उल्लू ऐप पर रिलीज हुआ था, लेकिन शो की कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई. कई लोगों ने इसे अश्लीलता फैलाने वाला बताया और शो को बैन करने की मांग उठी. विवाद बढ़ने पर प्लेटफॉर्म ने शो के एपिसोड हटा दिए.
अब एजाज खान के लिए आगे की राह आसान नहीं लग रही है. जहां एक ओर पुलिस उनकी तलाश में है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर आलोचना का माहौल है.
देखना होगा कि आने वाले दिनों में कोर्ट और पुलिस की कार्रवाई किस दिशा में जाती है और क्या एजाज को कानून से कोई राहत मिलती है या नहीं.