Advertisement

'पब्लिसिटी के लिए धर्म भी छोड़ दिया?'... घुटनों के बल शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद, ट्रोल्स ने लगाई क्लास

उर्फी जावेद का बाबुलनाथ शिव मंदिर में घुटनों के बल चढ़कर दर्शन करना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये आस्था है या सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट. जानिए पूरी खबर.

07 May, 2025
( Updated: 07 May, 2025
05:15 PM )
'पब्लिसिटी के लिए धर्म भी छोड़ दिया?'... घुटनों के बल शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद, ट्रोल्स ने लगाई क्लास
सोशल मीडिया पर अपने अनोखे फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए चर्चित उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके कपड़े नहीं, बल्कि मंदिर में किया गया उनका विशेष भक्ति भाव है. हाल ही में उर्फी मुंबई के ऐतिहासिक बाबुलनाथ शिव मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने 108 सीढ़ियों को घुटनों के बल चढ़कर भगवान शिव के दर्शन किए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उर्फी ने इस भावुक क्षण को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “बाबुलनाथ मंदिर की चढ़ाई घुटनों के बल की... सबसे मुश्किल था दुपट्टा संभालना.” वीडियो में वो जींस और टॉप में नजर आ रही हैं, सिर पर टोपी और ऊपर से दुपट्टा ओढ़े हुए हैं. सीढ़ियां चढ़ते वक्त उनका दुपट्टा कई बार खिसकता दिखा, जिसे वो बार-बार ठीक करती नजर आईं.

भक्ति या पब्लिसिटी? सोशल मीडिया पर बंटे लोग

जहां कुछ लोग उर्फी की इस आस्था को सच्ची भक्ति मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे सिर्फ कैमरे के लिए किया गया ड्रामा बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “भक्ति मन से होती है, कैमरे के सामने नहीं.” वहीं, दूसरे ने कहा, “अपने धर्म से नफरत करने वाली अब मंदिर में दिखावा कर रही है.”

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी उर्फी ने अपने धर्म और समाज को लेकर कई विवादास्पद टिप्पणियां की थीं, जिससे वो पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं.

क्या है बाबुलनाथ मंदिर की खासियत?

मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित बाबुलनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और करीब 200 साल पुराना है. श्रद्धालु यहां 108 सीढ़ियां चढ़कर दर्शन करते हैं, और कई भक्त मान्यता के अनुसार घुटनों के बल चढ़ते हैं, जैसा कि उर्फी ने किया.

उर्फी जावेद का ये कदम आस्था का प्रतीक है या प्रचार की रणनीति , इस पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. एक तरफ जहां लोग उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें दिखावा बताकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें