Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘धड़क 2’ की निकली हवा, सिद्धांत-तृप्ति नहीं तोड़ पाए पहले पार्ट का रिकॉर्ड!
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. वहीं चलिए बताते हैं आपको की धड़क 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ों का बिज़नेस किया है.
Follow Us:
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म साल 2018 में आई धड़क का सीक्वल है, जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार है. शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.
धड़क 2 ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है, तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ों का बिज़नेस किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 ने पहले दिन 3.35 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के पहले दिन के आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर डबल डिजिट में तो कमाई करेगी ही, लेकिन फिल्म ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई है.
पहले पार्ट को भी पीछे नहीं छोड़ पाई धड़क 2
साल 2018 में आई धड़क ने पहले दिन 8.71 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में ईशान खट्टर और जाहन्वी कपूर ने अहम रोल निभाया था, इस फिल्म के जरिए ही दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखा था, वहीं धड़क का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफ़िस पर पहले पार्ट के सामने नहीं टिक पाया है.
साउथ फिल्म की रिमेक है धड़क 2
ये फिल्म साउथ की Pariyerum Perumal की रीमेक है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी निलेश के रोल में दिखेंगे. वहीं तृप्ति डिमरी विधि के रोल में हैं. दोनों अलग-अलग जाति से हैं और एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि, अलग-अलग जाति होने की वजह से उनके रिश्ते में बहुत दिक्कते होने वाली हैं.
सिद्धांत-तृप्ति का शानदार अभिनय
सिद्धांत चतुर्वेदी ने शानदार अभिनय से चौंका दिया है - सहज, गहन और भावनात्मक रूप से सशक्त... उनका अभिनय फ़िल्म को ज़बरदस्त वज़न देता है... तृप्ति डिमरी भी उतनी ही प्रभावशाली हैं - संवेदनशील, संयमित और पूरी तरह से विश्वसनीय. सहयोगी कलाकार जैसे अनुभा फतेहपुरिया, ज़ाकिर हुसैन, सौरभ सचदेवा, विपिन शर्मा, साद बिलग्रामी और प्रियांक तिवारी अपने बेहतरीन किरदारों में चमकते हैं.
धड़क 2 को बॉक्स ऑफ़िस पर मिल रही टक्कर!
धड़क 2 को बॉक्स ऑफ़िस पर सैयारा, महा अवतार नरसिम्हा और सन ऑफ सरदार से तगड़ा कॉम्प्टिशन मिल रहा है. सैयारा पहले से ही बाकी फिल्मों के लिए मुसीबत बनी हुई है, ऊपर से सन ऑफ सरदार भी धड़क 2 के साथ 1 अगस्त को रिलीज हुई है. ऐसे में फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement