दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, LVMH प्राइज 2025 की जूरी में शामिल होने वाली बनीं पहली भारतीय
दीपिका ने बड़ा इतिहास रच दिया है, एक्ट्रेस को साल 2025 LVMH प्राइज़ के फ़ाइनल के लिए लुई वीटॉन की एंबसेडर और जूरी मेंबर घोषित किया गया है.
Follow Us:
दीपिका पादुकोण भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक हैं, अपने फिल्मी करियर में एक से एक बढ़कर ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वाली दीपिका एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर से साबित कर दिखाया है कि वो भारतीय सिनेमा की ग्लोबल आइकन है.
एक्ट्रेस ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि फैशन और लग्जरी की दुनिया में भी भारत की पहचान को नया आयाम दे चुकी हैं. उन्होंने कई ग्लोबल ब्रांड्स के लिए भारत के दरवाजे खोले हैं. और आज वो दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल नामों की ब्रांड एंबेसडर हैं. इस तरह से दीपिका ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
LVMH प्राइज 2025 की जूरी बनी दीपिका पादुकोण
दीपिका ने अब बड़ा इतिहास रच दिया है, दरअसल 2022 मे दीपिका ने ग्लोबल लग्जरी फैशन हाउसेस जैसे लुई वीटॉन और कार्टियर को साइन कर इतिहास रच दिया था. दीपिका इस तरह से देश की पहली भारतीय बनी जिन्हें साइन किया गया था. अब एक्ट्रेस ने अपने इस अनोखे सफ़र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल दीपिका को साल 2025 LVMH प्राइज़ के फ़ाइनल के लिए लुई वीटॉन की एंबसेडर और जूरी मेंबर घोषित किया गया है. इसी के साथ वो इस प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय बन गई है.
2024 में नैटली पोर्टमैंन जूरी में शामिल हुईं थी
पिछले साल नैटली पोर्टमैंन 2024 LVMH प्राइज़ फॉर यंग फैशन डिजाइनर्स की स्पेशल जूरी में शामिल हुईं थी. जहां उन्होंने स्वीडिश डिज़ाइनर एलेन होडकवा लार्सन को मेन प्राइज़ प्रेजेंट किया था.
ब्रांड ने दीपिका के नाम का ऐलान किया
वहीं ब्रांड ने दीपिका के नाम का ऐलान करते हुए एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "दीपिका पादुकोण फॉर लुई वीटॉन: 2025 LVMH प्राइज़ जूरी मेंबर. हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि आइकॉनिक दीपिका पादुकोण इस साल के LVMH प्राइज़ फाइनल की जूरी मेंबर के रूप में शामिल हुई हैं. अपनी दीवाना कर देने वाली परफॉर्मेंस और ग्लोबल प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली दीपिका दुनिया भर के दर्शकों को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर प्रेरित करती हैं."
क्या है LVMH प्राइज?
दरअसल LVMH प्राइज फैशन की दुनिया में ऑस्कर जैसा माना जाता है. इसमें शामिल होना किसी भी आर्टिस्ट या डिजाइनर के लिए बड़ा सम्मान है. और अब इस प्राइज की जूरी का हिस्सा बनीं दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ बॉलीवुड स्टार नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकॉन हैं.
कैसा है दीपिका का आउटफ़िट?
बता दें कि हाल ही में जब LVMH प्राइज के इवेंट में दीपिका भारत की पहली जूरी मेंबर बनकर पहुंची थी, तो हर कोई उनके लुक और स्टाइल का दीवाना हो गया. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खूबसुरती की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
इस इवेंट में दीपिका लुई वीटॉन के स्प्रिंग/समर 2025 कलेक्शन की ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी, जिस पर ब्राउन औ गोल्डन शाइनी शेड में एब्सट्रैक्ट प्रिंट हुआ है जहां हाफ स्लीव्स की कॉलर वाली शर्ट को डीप वी नेकलाइन दी. वहीं अपनी शर्ट को टच के लिए दीपिका मिनी स्कर्ट पहनकर पहुंची थी.
दीपिका के आउटफिट पर रणवीर ने लुटाया प्यार
दीपिका ने आउटफिट से जुड़ी कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं, कई जानी मानी हस्तियों ने दीपिका के आउटफ़िट की तारीफ की है, इतना ही नही एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी बीवी की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उन्हें HOT MAMA बताया है.
किंग में शाहरुख संग बनी दीपिका की जोड़ी
एक्ट्रेस की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. शाहरुख खान के साथ वो किंग में नज़र आएंगी, जिसमें काफी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट दिखाई देगी. इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा रानी मुखर्जी, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, और अभय वर्मा जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे. ये फ़िल्म साल 2026 की गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी. जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं.
अल्लू अर्जुन-दीपिका करेंगे धमाका
कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि अल्लु अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म में दीपिका दिखाई देंगी. मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर दीपिका के नाम का ऐलान किया था. वीडियो में एटली कुमार दीपिका से मिलते दिखाई दिए थे और उन्हें स्किप्ट सुनाते दिखे थे. क्लिप में फिल्म दीपिका क मोशन कैप्चर वाले हिस्से की झलक भी दिखाई गई थी. इस वीडियो से साफ़ पता चल रहा था कि एक्ट्रेस फिल्म में व़ॉरियर की भूमिका निभाने वाली हैं, जो घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती है. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा.
बता दें कि पुष्पा 2 के बाद से ही अल्लु अर्जुन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, ये पहली बार होने जा रहा है, जब किसी फिल्म में अल्लु अर्जुन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ नज़र आएगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. दो बड़े सुपरस्टार्स का एक साथ आना इस बात का सबूत है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है, इस ऐलान के बाद से ही दीपिका के फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है.
प्रभास के कल्कि 2 में दिखेंगी दीपिका
इसके अलावा दीपिका, प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2 में नज़र आएंगी. पहले खबरें आई थी की इस फिल्म से दीपिका की एक्ज़िट हो गई है, लेकिन वो बाहर नहीं हुईं हैं. ये फिल्म साल 2027 में रिलीज़ होगी. फ़िल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement