सर्जरी के बाद घर लौटीं दीपिका कक्कड़, परिवार को देखकर छलक आए आंसू
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 11 दिन की लंबी अस्पताल में भर्ती के बाद घर वापसी की है. स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझते हुए उनकी 14 घंटे की सर्जरी सफल रही. परिवार से मिलकर वह भावुक हो गईं और हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया. जानिए उनके स्वास्थ्य अपडेट और आगे के इलाज के बारे में पूरी जानकारी.

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उनकी एक लंबी सर्जरी हुई. अब राहत की बात ये है कि दीपिका अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.
14 घंटे लंबी सर्जरी के बाद ICU से बाहर आईं दीपिका
3 जून को दीपिका की एक 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके लिवर से एक घातक ट्यूमर हटाया गया.सर्जरी के बाद उन्हें कुछ दिन ICU में रखा गया और कुल 11 दिन अस्पताल में बिताने के बाद अब वो अपने परिवार के बीच हैं.
दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के ज़रिए इस मुश्किल समय की पूरी झलक दिखाई. उन्होंने बताया कि सर्जरी सफल रही, लेकिन आगे का इलाज अभी जारी रहेगा.
शोएब ने कहा,
"हमने एक माइलस्टोन पार किया है, लेकिन अब भी कई पड़ाव बाकी हैं. डॉक्टरों की गाइडलाइन के अनुसार हम आगे बढ़ेंगे.”
आगे शोएब ने बताया कि दीपिका की हालत स्थिर है, लेकिन चूंकि ट्यूमर घातक (मैलिग्नेंट) था, इसलिए डॉक्टर्स ने उन्हें अगले हफ्ते फॉलो-अप के लिए वापस बुलाया है. इलाज की दिशा इसी फॉलो-अप पर निर्भर करेगी.
इमोशनल मोमेंट को किया शेयर
शोएब ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब डॉक्टरों ने पहली बार कैंसर की जानकारी दी, तो वो और दीपिका दोनों अपने आंसू नहीं रोक पाए. शोएब ने बताया -
"डॉक्टर ने हमें समय दिया, बहुत धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सब बताया। उस पल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे.”
फैमिली के साथ फिर से मिलना बना भावुक पल
अस्पताल से घर लौटने के बाद दीपिका ने अपने दो साल के बेटे रुहान को गले लगाया और पूरा परिवार इस मिलन से भावुक हो गया. दीपिका ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का दिल से धन्यवाद दिया.शोएब ने अपने व्लॉग को एक दिन देर से शेयर किया क्योंकि वो अहमदाबाद एयरक्राफ्ट हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना चाहते थे. उन्होंने और दीपिका दोनों ने पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदना भी व्यक्त की.
कब चला था कैंसर का पता?
कुछ हफ्ते पहले दीपिका ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ करता था.जांच में लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया, जो कैंसर में बदल चुका था.
बता दें दीपिका के लाखों फैंस और इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें मजबूत बने रहने और इस लड़ाई को जीतने के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं भेजी हैं.
अब दीपिका का इलाज मॉनिटरिंग फेज में है.डॉक्टर्स ये तय करेंगे कि आगे की प्रक्रिया में कीमोथैरेपी या किसी और उपचार की जरूरत है या नहीं. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ हैं और एक-एक कदम आगे बढ़ा रही हैं.