पहलगाम आतंकी हमले पर भावुक हुईं दीपिका कक्कड़, बोलीं- कोई भी मजहब किसी मासूम की हत्या की इजाज़त नहीं देता
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद अपनी सुरक्षित वापसी की जानकारी दी। दीपिका ने अपने व्लॉग में इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. शोएब को ट्रोल किए जाने के बाद भी दीपिका ने अपने बयान में आतंकवाद के खिलाफ अपनी राय स्पष्ट की. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें.

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आए जब वे जम्मू-कश्मीर की यात्रा से ठीक पहले पहलगाम हमले से बाल-बाल बचकर दिल्ली लौटे. हमले के बाद कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी सलामती की जानकारी दी. लेकिन इसके साथ ही शोएब को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. अब दीपिका ने अपने यूट्यूब व्लॉग में आतंकवाद पर खुलकर बात करते हुए बेहद संवेदनशील बयान दिया है.
"धर्म के नाम पर हत्या गलत है"
दीपिका ने अपने ताज़ा व्लॉग में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि:"जितना मैंने इस्लाम को समझा है, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि ऐसा कोई भी इंसान, जो सच्चे दिल से धर्म को मानता है, वो ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सकता. कोई भी मजहब,चाहे इस्लाम हो या कोई और कभी किसी मासूम की हत्या की इजाज़त नहीं देता. हमें एक-दूसरे का सम्मान करना सिखाया जाता है, न कि नफ़रत फैलाना."
दीपिका ने आगे कहा कि हमले के वीडियो क्लिप्स देखने के बाद उनका दिल टूट गया. उन्होंने कहा:
"मैंने जो वीडियो देखे, उनमें बच्चों और महिलाओं की चीखें और वो डरावना मंजर भुलाया नहीं जा सकता. हम कुछ दिन पहले वहीं थे. सोचिए, कैसे कुछ ही पलों में किसी का पूरा परिवार उजड़ सकता है. उन लोगों का दुख हम कभी महसूस नहीं कर सकते. हम सिर्फ अफसोस और गुस्सा जता सकते हैं."
शोएब को किया गया ट्रोल, दीपिका ने दी जवाब
हमले के बाद शोएब इब्राहिम ने फैंस को सुरक्षित लौटने की जानकारी दी थी और अपने व्लॉग का टीज़र भी शेयर किया था. इस पर कुछ यूज़र्स ने उन्हें "बेपरवाह" और "धर्म से जुड़ी बातों में पक्ष लेने वाला" कहकर ट्रोल किया. इसके जवाब में दीपिका ने दो टूक कहा कि:
"किसी का धर्म देखकर उस पर सवाल उठाना, और किसी हादसे पर इंसानियत से ऊपर नफरत फैलाना, खुद एक तरह की जहालत है. शोएब ने सिर्फ अपनी सलामती की खबर दी थी, इसमें कोई राजनीति नहीं थी."
फैंस का मिला साथ
इस व्लॉग के सामने आने के बाद दीपिका और शोएब को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है. फैंस कह रहे हैं कि "दीपिका ने जिस सच्चाई और संवेदनशीलता से बात की, वो काबिल-ए-तारीफ है."
खैर, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की बातों से साफ है कि ऐसे मुश्किल समय में हमें एक-दूसरे का साथ देना चाहिए. जब देश किसी दुखद घटना से गुजर रहा हो, तब नफरत की नहीं, बल्कि इंसानियत और समझदारी की ज़रूरत होती है.