‘दही जमा है मुंह में,’ Operation Sindoor के बाद फैंस के निशाने पर आए Big B, पोस्ट को लेकर बुरी तरह हो गए ट्रोल
अमिताभ बच्चन की तरफ़ से ऑपरेशन सिंदूर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. इस दौरान उन्होंने जो ट्वीट किए हैं वो ब्लैंक हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग एक्टर के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. बता दें कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने पोस्ट किए थे.
Follow Us:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. पाकिस्तान ने जिन मांगों के सिंदूर मिटाए थे आख़िरकार उसका बदला ले लिया गया है. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद से ही पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है.
आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन समेत कई स्टार्स भारतीय सेना और मोदी सरकार की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
अमिताभ बच्चन के ब्लैंक पोस्ट पर बवाल!
दरअसल अमिताभ बच्चन की तरफ़ से ऑपरेशन सिंदूर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. इस दौरान उन्होंने जो ट्वीट किए हैं वो ब्लैंक हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग एक्टर के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. बता दें कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने पोस्ट किए थे, लेकिन अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात 1 बजे अपने एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ T 5371 लिखा था. वहीं इसके बाद एक्टर ने बुधवार रात 1: 35 पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने T 5372 लिखा.
अमिताभ बच्चन को यूजर्स ने किया ट्रोल!
अमिताभ बच्चन ने इन दोनों ही पोस्ट में न तो ऑपरेशन सिंदूर का कोई जिक्र किया था और ना ही उन्होंने सरकार और सेना को लेकर किस तरह का कोई मैसेज किया. अब अमिताभ बच्चन की यही चुप्पी लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रही है. जिसकी वजह से अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि कब तक चलेगी ये मूक ड्रिलय़
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि Jaya ji aage ka nahi likhne deti h
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि मैं अक्सर कहता हूं जिंदगी में एंट्री और री-एंट्री हमेशा धांसू होनी चाहिए. आपके पास कल दोबारा एंट्री करने का धांसू मौका था..पर वो भी आप ने गंवा दिया.
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “चरण स्पर्श गुरुदेव, अपने देश के लिए आज आप जय हिंद लिख सकते हैं, लेकिन आपकी चुप्पी अब बर्दाश्त नहीं होती.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “सर ऑपरेशन सिंदूर ही लिख दीजिए”
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “दही जमा है मुंह में”
पहलगाम हमले पर भी किया था ऐसा पोस्ट!
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने इस तरह का पोस्ट किया हो, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के दौरान जब पूरे देश ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी, तब भी अमिताभ बच्चन ने सिर्फ ट्वीट नंबर लिखकर पोस्ट को ब्लैंक छोड़ दिया था. जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए थे. वहीं अब ऑपरेशन सिंदूर पर भी कुछ रिएक्ट नहीं किया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर शामिल है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं किया गया है.
क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इस घटना से हर कोई हिल गया था. पूरा देश सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया है. इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर साबित कर दिया है कि भारत चुप बैठने वालों में से नहीं है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement