Advertisement

सिद्धू मूसेवाला पर डॉक्यूमेंट्री को लेकर पिता बलकौर सिंह नाराज, बोले- मेरे बेटे की इमेज को होगा नुकसान

सिद्धू मूसेवाला की BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल मचा है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुंबई पुलिस से स्क्रीनिंग रोकने की मांग की. जानिए पूरी खबर और विवाद की वजह.

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी और उनकी हत्या पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर अब विवाद खड़ा हो गया है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर गंभीर आपत्ति जताते हुए मुंबई पुलिस से स्क्रीनिंग रोकने की मांग की है.
 
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग 11 जून को मुंबई के जुहू स्थित सोहो हाउस में होनी है, जिसे BBC वर्ल्ड सर्विस द्वारा आयोजित किया गया है. लेकिन परिवार का कहना है कि ये फिल्म न केवल गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल करती है, बल्कि इससे मर्डर ट्रायल भी प्रभावित हो सकता है.

"बिना इजाज़त बनाई गई डॉक्यूमेंट्री" 

बलकौर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला की निजी जानकारी, गोपनीय गवाहियां, और अप्रकाशित फुटेज शामिल हैं, जिसे परिवार की इजाजत के बिना इस्तेमाल किया गया है. 
 
पिता बलकौर सिंह ने कहा - “इस डॉक्यूमेंट्री में मेरे बेटे की छवि, नाम और जीवन से जुड़ी बातें ऐसे दिखाईं जा रही हैं जो न केवल गलत हैं, बल्कि हमारी अनुमति के बिना ली गई हैं,” उन्होंने ये भी दावा किया कि ये फिल्म चल रही न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर सकती है और इससे पब्लिक डिसऑर्डर (सार्वजनिक अशांति) की आशंका है.

स्क्रीनिंग रोकने की अपील

बलकौर सिंह ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और जुहू पुलिस स्टेशन को स्क्रीनिंग इनविटेशन की कॉपी भी सौंपी है, जिसमें 11 जून को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले कार्यक्रम का जिक्र है.
परिवार ने मांग की है कि:
• स्क्रीनिंग को तत्काल रोका जाए

• वेन्यू पर पुलिस सुरक्षा तैनात की जाए

• और कानून के तहत ऐसा आदेश दिया जाए ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


"हम कानूनी कार्रवाई करेंगे"

बलकौर सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि वो इस मामले को यहीं नहीं छोड़ेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो वो डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर्स और आयोजकों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
“हम अपने बेटे की गरिमा और विरासत की रक्षा करेंगे. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, हमारे परिवार की संवेदनाओं का मामला है,” — बलकौर सिंह

मूसेवाला की हत्या

बता दें मई 2022 में पंजाब के मानसा जिले में हुए सिद्धू मूसेवाला के मर्डर ने पूरे देश को हिला दिया था. 28 वर्षीय गायक की हत्या एक हाई-प्रोफाइल आपराधिक केस बन गई थी, जिसकी जांच आज भी चल रही है. ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्री के आने से मामला और ज्यादा पेचीदा हो सकता है.
 
सभी की निगाहें अब इस बात पर हैं कि क्या मुंबई पुलिस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाएगी या नहीं. BBC की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE