रिलीज के 52 दिन बाद 'HIT 3' पर विवाद का साया, मद्रास हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
नानी की फिल्म HIT 3 रिलीज के 52 दिन बाद कानूनी विवादों में फंस गई है. मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म टीम को कहानी चोरी के आरोप में लीगल नोटिस भेजा है. जानिए पूरी कहानी, कोर्ट की प्रतिक्रिया और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
Follow Us:
साउथ इंडियन सुपरस्टार नानी की हालिया रिलीज थ्रिलर फिल्म ‘HIT: द थर्ड केस’ एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह बॉक्स ऑफिस नहीं, बल्कि कोर्ट का दरवाजा है. फिल्म की रिलीज के 52 दिन बाद, ये फिल्म एक बड़े कॉपीराइट विवाद में उलझ गई है. मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले में फिल्म की पूरी टीम को नोटिस जारी किया है.
फिल्म लेखक विमलवेलन (उर्फ विमल) ने दावा किया है कि 'HIT 3' की कहानी उनकी ओर से लिखी गई एक स्क्रिप्ट पर आधारित है, जो पहले से ही 2021 में साउथ इंडियन फिल्म राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर थी. विमल का आरोप है कि उन्होंने अगस्त 2022 में ये कहानी नानी तक पहुंचाई थी, लेकिन जवाब नहीं मिला. अब उनका कहना है कि फिल्म में उनकी स्क्रिप्ट को मामूली बदलावों के साथ इस्तेमाल किया गया है.
थिएटर में देखकर हुआ शक
विमल ने कोर्ट में ये दावा भी किया कि फिल्म रिलीज के बाद उन्होंने HIT 3 को थिएटर में देखा और कहानी के कई हिस्सों को अपनी स्क्रिप्ट से मिलता-जुलता पाया. उन्होंने समानताओं की एक लिस्ट बनाकर कोर्ट में पेश की है और कहा है कि ये मामूली बदलाव कहानी की मूल प्रकृति को नहीं बदलते.
क्रेडिट और मुआवजे की मांग
इस विवाद के चलते विमल ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें फिल्म की कहानी के लिए सही तरह से क्रेडिट दिया जाए. साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि फिल्म से होने वाले कुल मुनाफे में से उन्हें 20% हिस्सा मिले और जिस आर्थिक नुकसान का उन्हें सामना करना पड़ा है, उसकी भरपाई भी की जाए.
उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने पहले फिल्म की टीम को लीगल नोटिस भेजा था, लेकिन जवाब नहीं आया.
कोर्ट की प्रतिक्रिया
मद्रास हाई कोर्ट ने नानी और फिल्म की टीम को इस केस में जवाब देने के लिए 7 जुलाई तक का समय दिया है. अगर उनके पक्ष से ठोस सफाई नहीं आई, तो ये मामला और भी बड़ा रूप ले सकता है.
'HIT' फ्रेंचाइज का सफर
शैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी HIT सीरीज की ये तीसरी फिल्म है.
• पहला पार्ट 2020 में आया था, जिसमें विश्वाक सेन थे.
• दूसरा भाग 2022 में रिलीज हुआ जिसमें अदिवी शेष लीड रोल में थे.
• और HIT 3 में नानी ने मुख्य भूमिका निभाई.
कमाई की बात करें तो..
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. भारत में इसने करीब ₹80.75 करोड़ की कमाई की, जबकि दुनियाभर में इसका कुल कलेक्शन ₹119.25 करोड़ रहा. इतना ही नहीं, ये फिल्म अब 29 मई से Netflix पर स्ट्रीम भी हो रही है, जिससे इसे और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिल रहा है.
खैर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नानी और उनकी टीम कोर्ट में क्या जवाब देती है और क्या ये मामला फिल्म इंडस्ट्री में कॉपीराइट प्रोटेक्शन को लेकर कोई नई मिसाल बनेगा.सिर्फ सफल फिल्में नहीं, उनके पीछे की कहानियां भी विवादों से घिरी हो सकती हैं. अब देखना होगा कि ‘HIT 3’ के पीछे की ये कहानी असल में किसकी है विमल की या फिल्ममेकर की कल्पना की उड़ान?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement