दीपिका पादुकोण के हिजाब पहनने पर बवाल, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने साधा निशाना, बोले- इस्लाम धर्म के अनुरूप…
दीपिका पादुकोण के हिजाब पहनने पर बवाल मचा हुआ है. वहीं अब अयोध्या की प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने इस मामले को लेकर दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अबूधाबी में हिजाब पहनकर वहां के टूरिज्म को प्रमोट करने पर बवाल हो गया है, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
दीपिका के हिजाब पहनने पर भड़के हनुमानगढ़ी के पुजारी
वहीं इस बीच अयोध्या की प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने इस मामले को लेकर दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,”सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख रहा था कि दीपिका पादुकोण अबूधाबी में बुर्का पहनकर एक शो का प्रचार कर रही हैं. यही दीपिका जब भारत में रहती है तो जेएनयू में माई फ्रीडम का नारा लगाती हैं. दीपिका की भारत में मानसिकता दूसरी हो जाती है और इस्लामिक देश में कुछ और हो जाती है.
‘इस्लाम धर्म के अनुरूप ही चलना होता है’
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने आगे कहा, “भारत में छोटे कपड़ों में घूमती हैं और विदेश में बुर्का पहन लेती हैं. इसके पीछे दीपिका की क्या मजबूरी है. ये मानसिकता दर्शाती है कि भारत में इतनी फ्रीडम है कि जो आपका दिल करे बोल सकते हैं, जो मन करे पहन सकते हैं और खा सकते हैं. जबकि इस्लामिक देशों में इस्लाम धर्म के अनुरूप ही चलना होता है. इससे साफ पता चलता है कि फ्रीडम कहां पर है. यह गंभीर विषय है. ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा.”
रणवीर-दीपिका के एड पर बवाल
बता दें कि हाल ही में दीपिका और रणवीर ने आबू धाबी के लिए एक टूरिज्म एड शूट किया था, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऐड में दीपिका हिजाब पहने शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के प्रति सम्मान दिखाती नजर आईं, वहीं वीडियो में रणवीर लंबी दाढ़ी वाले लुक में शेरवानी पहने दिखाई दिए. इस ऐड में दीपिका और रणवीर ने आबू धाबी की संस्कृति, इतिहास और विरासत की खूबसूरती को दर्शाया है. यू कहें कि आबू धाबी के टूरिज्म को प्रमोट किया है.
हिजाब पहनकर बुरी फंसी दीपिका
इस एड में दीपिका के हिजाब लुक पर बवाल मचा हुआ है. कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि जिस एक्साइटमेंट और खुशी से रणवीर और दीपिका, विदेशी संस्कृति को प्रमोट कर रहे हैं. अगर वही जोश भारत की संस्कृति को बढ़ावा देने में दिखाते तो ज्यादा सही होता. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के हिजाब पहनने पर सवाल खड़े रहे हैं.
साथ ही कुछ लोग इन्हें नसीहत दे रहे हैं कि कभी अपने धर्म को भी प्रमोट कर लिया करो. हालांकि दीपिका और रणवीर ने इस विवाद पर फ़िलहाल कोई बयान नहीं दिया है.
कब हुई थी दोनों की शादी?
बता दें कि रणवीर और दीपिका ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 मे शादी की थी. वहीं साल 2024 सितंबर में दीपिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. जिसका नाम दुआ है.
किन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं रणवीर-दीपिका
रणवीर और दीपिका ने साथ में कई फिल्मों में किया है, सबसे पहले दोनों साल 2013 में रामलीला नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. इसके बाद साल 2015 में दोनों बाजीराव मस्तानी में नज़र आए थे. वहीं साल 2018 में इन्होंने पद्मावत नाम की फिल्म में काम किया था. इतना ही नहीं इनकी जोड़ी सर्कस और 83 नाम की फिल्म में भी साथ दिखाई दे चुकी हैं. रियल लाइफ के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
दीपिका का वर्क फ़्रंट
बात करें दीपिका के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नज़र आएंगी, इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, और ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नज़र आने वाली है. इसके अलावा दीपिका अल्लू अर्जुन के साथ भी एक एक्शन फिल्म कर रही हैं, जिसे एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं हाल ही में दीपिका को कल्कि पार्ट 2 से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, इससे पहले वो स्पिरिट नाम की फिल्म से भी आउट हो चुकी हैं.
रणवीर सिंग का वर्क फ़्रंट
बात करें रणवीर सिंग के वर्क फ़्रंट की तो वो दिसंबर में धुरंधर नाम की एक्शन फिल्म लेकर आने वाले है, फिल्म का टीज़र पहले ही लोगों को दीवाना बना चुका है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, और आर माधवन भी अहम रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा रणवीर के पास डॉन 3 भी है, जिसे फरहान अख़्तर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में कृति सेनन भी अहम रोल में नज़र आएंगी. इतना ही नहीं एक्टर Zombie पर बेस्ड एक फिल्म में भी नज़र आएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement