धर्मेंद्र के निधन से दुखी हुए CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ये फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है
धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं राजनीति से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के ज़रिए दुख व्यक्त कर रही हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी धर्मेंद्र देओल के निधन पर दुख जताया है.
Follow Us:
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उम्र संबंधी बीमारियों के चलते धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे. इसके बाद घर पर उनका इलाज चल रहा था. लेकिन अब उनका निधन हो गया है.
धर्मेंद्र के निधन पर CM योगी ने जताया दुख
एक्टर के निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के ज़रिए दुख व्यक्त कर रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी धर्मेंद्र देओल के निधन पर दुख जताया है. सीएम मोदी ने X पर लिखा, “लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
घर पर चल रहा था धर्मेंद्र का इलाज
अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज के बाद धर्मेंद्र की हालत में हल्का सुधार हुआ था और उन्हें घर ले जाया गया था, ताकि परिवार के बीच उनका इलाज किया जा सके. धर्मेंद्र के घर पर उनकी देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य लगातार कमजोर होता गया.
शोक में डुबा बॉलीवुड
धर्मेंद्र को सांस लेने में कठिनाई के अलावा कई अन्य उम्र संबंधी समस्याएं भी थीं. अस्पताल और घर में लगातार उपचार और निगरानी के बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी रही..उनके परिवार के सदस्य लगातार उनकी देखभाल में जुटे रहे.धर्मेंद्र के घर पर एम्बुलेंस और डॉक्टरों की व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध हो सके. उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग भी उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट लेते रहे. सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसी कई हस्तियों ने अस्पताल और घर पर जाकर धर्मेंद्र से हालचाल लिया था. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
करण जौहर ने जताया दुख
बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर धर्मैंद्र के निधन की जानकारी दी है. करण ने इंस्टाग्राम पर दुख जातते हुए लिखा, “यह एक ERA का अंत है... एक बहुत बड़ा मेगा स्टार... मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक HERO का रूप... बहुत हैंडसम और सबसे रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस... वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे... सिनेमा के इतिहास के पन्नों में एक खास और शानदार पहचान... लेकिन सबसे ज़्यादा वह एक सबसे अच्छे इंसान थे... हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था... उनके पास सबके लिए बहुत सारा प्यार और पॉजिटिविटी थी... उनका आशीर्वाद, उनका गले लगना और उनका ज़बरदस्त प्यार शब्दों से ज़्यादा याद आएगा... आज हमारी इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा खालीपन है... एक ऐसी जगह जिसे कोई कभी नहीं भर सकता... हमेशा सिर्फ़ और सिर्फ़ DHARAMJ ही रहेंगे... हम आपसे प्यार करते हैं सर... हम आपको बहुत याद करेंगे... आज आसमान धन्य है... आपके साथ काम करना हमेशा मेरे लिए आशीर्वाद रहेगा... और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्यार के साथ कहता है... अभी ना जाओ छोड़ के... के दिल अभी भरा नहीं...OM SHANT”
धर्मेंद्र देओल की हालत नाज़ुक
सूत्रों की जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन कुछ जांचों और चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं और उनके इलाज के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
पद्म भूषण से सम्मानित हैं धर्मेंद्र देओल
धर्मेंद्र की बारे में बात करें तो उनका नाम भारतीय सिनेमा में हमेशा एक चमकते सितारे के रूप में लिया जाता रहा है. छह दशक लंबे अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
धर्मेंद्र की हिट फिल्में
धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें 'फूल और पत्थर', 'सीता और गीता', 'शोले', 'धर्मवीर', 'आंखें', 'राजा जानी', 'गुलामी', 'प्रतिज्ञा', 'नया जमाना', 'द बर्निंग ट्रेन', और 'यादों की बारात' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों ने उन्हें न केवल एक हीरो के रूप में स्थापित किया, बल्कि दर्शकों के दिल में भी अमिट छाप छोड़ी.
90’s के दौर में निभाए साइड रोल
1990 के बाद उन्होंने लीड रोल के बजाय साइड रोल निभाए, जैसे 'प्यार किया तो डरना क्या', 'अपने', 'यमला पगला दीवाना', और 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इसके परफेक्ट उदाहरण हैं.
फिल्म 'इक्कीस' में नज़र आएंगे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र मैडॉक फिल्म्स की फिल्म 'इक्कीस' में आखिरी बार नजर आएंगे. धर्मेंद्र न केवल फिल्मों बल्कि अपने सादगी भरे व्यक्तित्व और हंसमुख स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement