Advertisement

'शहंशाह को नींद नहीं आती क्या?' आधी रात में जागी अमिताभ बच्चन की देशभक्ति, ट्रोलर्स ने फिर किया सवाल

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने विचार खुलकर साझा करते आए हैं. लेकिन इस बार उनकी एक आधी रात की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। देशभक्ति से लबरेज उनकी पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, वहीं ट्रोल्स ने उन्हें एक बार फिर आड़े हाथों ले लिया.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने विचार खुलकर साझा करते आए हैं. लेकिन इस बार उनकी एक आधी रात की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. देशभक्ति से लबरेज उनकी पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, वहीं ट्रोल्स ने उन्हें एक बार फिर आड़े हाथों ले लिया.
 
क्या ट्वीट किया अमिताभ बच्चन ने?
 
9 जून की देर रात, लगभग 2:30 बजे अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक ट्वीट किया:" वो समा चला गया, जब देश दब के बोलता था ! अब देश का दबदबा, दूसरों को दाब देता है " 
इस ट्वीट में उन्होंने किसी विशेष संदर्भ का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन इसका अर्थ था कि भले ही टेक्नोलॉजी फेल हो जाए, लेकिन लंबी उम्र (या अनुभव) अपना प्रभाव छोड़ती है.
 
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं – तारीफ भी, तंज भी
 
इस ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. कुछ ने कहा कि अमिताभ की सोच गहरी है, वहीं कईयों ने लेट-नाइट ट्वीट को लेकर तंज कसा.

कुछ यूजर्स के कमेंट्स:

  • “सर अब तो सो जाइए, सुबह हो गई.”
  • “शहंशाह को नींद नहीं आती क्या?"
  • “अंधेरी रातों में शहंशाह क्यों जाग रहे हो… अब उम्र हो गई आपकी.”
बिग बी का करारा जवाब 
 
अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स की बातों को नज़रअंदाज़ नहीं किया. उन्होंने एक ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा: “मेरी मौत की बात करने के लिए धन्यवाद, ईश्वर की कृपा!” एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा: “एक दिन तुम्हारी भी उम्र हो जाएगी, ईश्वर ने चाहा.” इन शालीन लेकिन तीखे जवाबों से उन्होंने साबित कर दिया कि वे अब भी सोशल मीडिया पर उतने ही मुखर और स्पष्ट हैं. 
 
क्या है इस ट्वीट के पीछे का मतलब?
 
हालांकि अमिताभ ने साफ़ तौर पर नहीं बताया कि “Gadgets break… Longevity lasts” का क्या आशय था, लेकिन इसे अनुभव बनाम तकनीक की तुलना के रूप में देखा जा रहा है. संभव है कि वे किसी निजी अनुभव या तकनीकी समस्या को लेकर यह विचार साझा कर रहे हों.
 
पहले भी कर चुके हैं देर रात पोस्टिंग
 
यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने आधी रात को ट्वीट किया हो. वे कई बार देर रात कविताएं, देशभक्ति से जुड़ी बातें या निजी अनुभव साझा करते आए हैं. यह उनका एक नियमित डिजिटल व्यवहार बन चुका है, जिसे फैंस पसंद करते हैं और ट्रोलर्स निशाना बनाते हैं.
 
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना उम्र का मोहताज नहीं
 
अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट इस बात का उदाहरण है कि वे डिजिटल दुनिया में अब भी बेहद एक्टिव हैं. उन्होंने ना सिर्फ ट्रोल्स का जवाब दिया, बल्कि अपनी उम्र और समझ का भी उदाहरण पेश किया. उनका संदेश साफ़ है – तकनीक टूट सकती है, लेकिन अनुभव और उपस्थिति हमेशा कायम रहते हैं.

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →