Advertisement

Cannes 2025: Urvashi Rautela के 'तोता क्लच' और ड्रेस ने मचाया बवाल, हो रहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल

Cannes 2025 में उर्वशी रौतेला अपने अनोखे फैशन लुक और ₹4.68 लाख के तोते जैसे क्लच के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं। उनका यह अतरंगी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया

14 May, 2025
( Updated: 14 May, 2025
02:05 PM )
Cannes 2025: Urvashi Rautela के 'तोता क्लच' और ड्रेस ने मचाया बवाल, हो रहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई और पहले ही दिन रेड कार्पेट पर खूब ग्लैमर देखने को मिला. हमेशा की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने हटके फैशन सेंस के साथ रेड कार्पेट पर नज़र आईं. लेकिन इस बार उनके लुक से ज्यादा चर्चा का विषय बना उनका 'तोते वाला क्लच', जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

लाखों का 'तोता' लेकर पहुंचीं उर्वशी

उर्वशी इस बार अकेली नहीं थीं, उनके हाथ में था एक चमकदार क्रिस्टल वाला पैरट शेप क्लच, जिसे देखकर सबकी नजरें ठहर गईं. ये कोई आम क्लच नहीं था, इसकी कीमत थी करीब ₹4.68 लाख! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी इंटरनेशनल कीमत $5,495 है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में उर्वशी इस क्लच को प्यार से चूमती हुई भी दिखीं, जो वायरल हो गया.

ड्रेस से लेकर मेकअप तक सबकुछ हटके

इस बार उर्वशी ने मल्टीकलर स्ट्रक्चर्ड फिशटेल गाउन पहना था जिसमें लंबा सा ट्रेल था. उन्होंने हेवी मेकअप, बड़े इयररिंग्स और एक भारी सा टियारा भी कैरी किया, जिससे उनका लुक और भी रॉयल लग रहा थ. वो फिल्म ‘Partir Un Jour’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने आई थीं.


सोशल मीडिया पर उर्वशी को किया गया ट्रोल

जहां कुछ लोगों को उर्वशी का ये लुक यूनिक लगा, वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया.
किसी ने लिखा, “ये क्या पहन लिया है?”

दूसरे ने कहा, “कान्स फेस्टिवल की ड्रेस कोड को तो पूरी तरह इग्नोर कर दिया।”

वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, “ये तो एआई को भी टक्कर दे देगी!”


 हर बार की तरह इस बार भी उर्वशी रहीं चर्चा में
चाहे तारीफ हो या ट्रोलिंग, उर्वशी रौतेला हर साल की तरह इस बार भी Cannes रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. उनका ये अनोखा अंदाज़ एक बार फिर ये साबित करता है कि वो अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स को लेकर बिल्कुल भी हिचकिचाती नहीं हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें