Advertisement

Cannes 2025: उर्वशी रौतेला से अनुपम खेर तक, पहले दिन बॉलीवुड का दिखा जबरदस्त जलवा

Cannes 2025 का भव्य आगाज़ 13 मई को हुआ, जिसमें उर्वशी रौतेला के रेड कार्पेट लुक से लेकर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ तक भारतीय सितारों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. जानिए ओपनिंग सेरेमनी की खास बातें, पायल कपाड़िया की जूरी में एंट्री और रॉबर्ट डी नीरो को मिला बड़ा सम्मान

14 May, 2025
( Updated: 14 May, 2025
04:16 PM )
Cannes 2025: उर्वशी रौतेला से अनुपम खेर तक, पहले दिन बॉलीवुड का दिखा जबरदस्त जलवा
13 मई 2025 को शुरू हुआ कान फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर ग्लैमर और फिल्मों से भरा हुआ नजर आया. पहले ही दिन रेड कार्पेट पर कई सितारों ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा. जानिए क्या-क्या खास रहा इस ओपनिंग सेरेमनी में:

उर्वशी रौतेला का जबरदस्त रेड कार्पेट लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर ऐसा लुक दिखाया कि हर कोई बस उन्हें देखता रह गया. उन्होंने कलरफुल ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था और साथ में क्रिस्टल पैरेट क्लच कैरी  किया जिसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वैसे जहां कुछ लोगो को ये लुक अच्छा लगा तो वहीं ज्यादातर लोग उन्होंने ट्रोल कर रहे है 

पायल कपाड़िया का गर्व

भारतीय डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस बार जूरी मेंबर के तौर पर फेस्टिवल का हिस्सा बनीं. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी फिल्म को यहां दिखाया गया और इससे भारत में भी फिल्म को पहचान मिलने में मदद मिली. उन्होंने बताया कि वो अभी दो नई फिल्मों पर काम कर रही हैं.


रॉबर्ट डी नीरो को मिला बड़ा सम्मान

हॉलीवुड के सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो को इस बार Palme d'Or लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड उन्हें उनके साथी एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने दिया. जैसे ही रॉबर्ट डी नीरो को ये सम्मान मिला, वहां मौजूद सभी लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे. ये बहुत खास और इमोशनल पल था.

माइलिन फार्मर ने पेश किया खास गाना
फ्रेंच सिंगर माइलिन फार्मर ने एक नया गाना ‘कन्फेशन’ गाया और इसे उन्होंने अपने दोस्त और डायरेक्टर डेविड लिंच को डेडिकेट किया. ये परफॉर्मेंस सबके दिल को छू गई.

अनुपम खेर की फिल्म भी पहुंची कान
एक्टर अनुपम खेर भी फेस्टिवल में पहुंचे और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए. उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को भी इस फेस्टिवल में दिखाया जाएगा, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी बात है.बता दें रेड कार्पेट पर जहां दुनिया भर के स्टार्स नजर आए, वहीं भारतीय सेलेब्रिटीज़ ने भी अपना जलवा दिखाया. फैशन, फिल्म और टैलेंट सबकुछ एक साथ देखने को मिला.


Cannes 2025 एक बार फिर साबित कर रहा है कि ये सिर्फ फिल्म फेस्टिवल नहीं, बल्कि दुनिया भर के टैलेंट और संस्कृति का जश्न है.और इसमें भारत की भागीदारी हर साल और मजबूत हो रही है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Modi बोलता हुआ कोहिनूर हैं, असल खेल तो अब शुरु होने वाला हैं ! Waqf Bill | Maulana Kaukab Mujtaba
Advertisement
Advertisement