Box Office Clash: शाहरुख खान-अजय देवगन के बीच होगी सबसे बड़ी भिड़ंत, बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?
शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, अजय का शाहरुख की फिल्म किंग के साथ ईद पर ज़ोरदार मुकाबला होगा. ऐसे में इन दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच महा युद्ध होने वाला है.

बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में ईद के मौके पर सबसे भयंकर टक्कर होने वाली है.
अजय और शाहरुख में होगी भयंकर टक्कर!
दरअसल ईद 2026 पर शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, हाल ही में ऐलान हुआ है कि अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 अगले का ईद के मौके पर रिलीज होगी. अजय देवगन इस फ़िल्म के ज़रिए कॉमेडी का डोज लेकर आने वाले है. लेकिन अब अजय देवगन का शाहरुख खान की फिल्म किंग के साथ ईद पर ज़ोरदार मुकाबला होगा. ऐसे में ईद पर इन दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच महा युद्ध होने वाला है.
ऐसी होगी शाहरुख की फिल्म किंग!
बात करें शाहरुख खान की फिल्म किंग की तो ये एक्शन फिल्म होने वाली है. शाहरुख खान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शाहरुख़ की फिल्म किंग हॉलीवुड फिल्म लियोन: द प्रोफेशनल की हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ साथ सुहाना खान अहम रोल में नज़र आएंगी. जो इस फिल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर पहली बार नज़र आएंगी. ये फिल्म एक पिता-पुत्री की जोड़ी के बारे में है जो चुनौतियों को पार पाने के लिए एक-दूसरे को प्रशिक्षण देते हैं. इस फिल्म के ज़रिए शाहरुख और सुहाना पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे.
बताया जा रहा है कि शाहरुख फिल्म में किलर के रोल में नज़र आएंगे. वहीं फ़िल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में दिखाएंगे, जो बेहद ही ख़तरनाक रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में इन तीनों के अलावा दीपिका, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, और अभय वर्मा जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे. फिल्म किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. जो कि इससे पहले शाहरुख खान के साथ पठान नाम की फिल्म बना चुके हैं. ये फ़िल्म भी 2026 में 20 मार्च को ईद पर रिलीज़ होगी
कॉमेडी का डोज देगी धमाल 4!
धमाल 4 में भी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है, फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, संजय मिश्रा, रवि किश्न, अंजलि आनंद औक उपेंद्र लिमये भी अहम रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में रवि किशन विलेन के रोल में नज़र आएंगे. जो कि फिल्म में अजय देवगन को परेशान करते दिखाई देंगे. फिल्म को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है, फिल्म के पिछले तीनो पार्ट्स को पब्लिक की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिला था. ऐसे धमाल 4 को लेकर भी लोग काफी exited दिख रहे हैं. धमाल 4 को इंदर कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि भुषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका?
बता दें कि शाहरुख vs अजय देवगन को देखने के लिए फैंस बेताब हैं, दोनों ही एक्टर्स का बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िलहाल काफी दबदबा देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है. साल 2026 की ईद पर शाहरुख और अजय देवगन के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर शाहरूख और अजय में से किसका डंका बजता है.
पहले भी भिड़ चुके हैं शाहरुख-अजय!
बता दें कि शाहरुख और अजय के बीच पहले भी बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है. साल 2012 में शाहरुख की फिल्म जब तक है जान रिलीज़ हुई थी, यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आई थी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया था. बॉक्स ऑफ़िस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
वहीं इस फिल्म के साथ अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार भी रिलीज़ हुई थी, कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और जूही चावला अहम रोल में नजर आए थे. Ashwni Dhir के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. ये दोनों ही फिल्में साथ रिलीज़ हुई थी, जिसकी वजह से इनकी कमाई पर भी बुरा असर पड़ा था. अगर इन्हें सोलो रिलीज़ मिलती तो बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के आंकड़े कुछ और ही होते.