Boney Kapoor हुए ट्रोल : वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

आईफा 2025 के दौरान बोनी कपूर का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में बोनी कपूर ने करिश्मा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए फ्लर्ट किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। यूजर्स ने उन्हें 'सठिया गया' और 'ठरकी' जैसे शब्दों से नवाजा।

Boney Kapoor हुए ट्रोल : वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
आईफा 2025 का आयोजन हाल ही में जयपुर में हुआ था, जहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस इवेंट में सितारे अपने स्टाइलिश लुक्स और शानदार पोजेस के साथ ग्रीन कारपेट पर नजर आए। इन तस्वीरों और वीडियोज़ ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन, इस दौरान एक वीडियो के वायरल होने के बाद फिल्म निर्माता बोनी कपूर को ट्रोल किया जाने लगा।

इस वीडियो में बोनी कपूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ नजर आ रहे थे और उन्हें फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता था। वीडियो में, बोनी कपूर करिश्मा तन्ना की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहते हैं, "मैं इनकी परछाई में ठीक दिख रहा हूं, इनका ग्लैमर मुझ पर झलक रहा है, या नहीं?" इस पर पैपराजी भी हंसते हुए कहते हैं, "सर, आप भी आज चमक रहे हैं।" इसके जवाब में बोनी कपूर कहते हैं, "इनके साथ ही चमक रहा हूं ना।"


वायरल होते ही इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने बोनी कपूर के व्यवहार को लेकर आपत्ति जताते हुए उन्हें 'सठिया गया' और 'ठरकी' जैसे शब्दों से नवाजा। कुछ यूजर्स ने तो ये भी अनुमान लगाया कि बोनी कपूर तीसरी शादी करने की पैलिंग कर रहे हैं, जबकि कुछ ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि अब करिश्मा तन्ना को अगली फिल्म मिल गई है।

बोनी कपूर ने 'मॉम' के सीक्वल पर की चर्चा

इवेंट के दौरान, बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' के सीक्वल पर भी बात की। उन्होंने कहा, "मैं नो एंट्री के बाद खुशी कपूर के साथ एक फिल्म की प्लानिंग कर रहा हूं। यह खुशी के साथ उनकी पहली फिल्म हो सकती है, और यह 'मॉम 2' हो सकती है। वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं।"

हालांकि, बोनी कपूर के फ्लर्ट वाले वीडियो के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की कमी नहीं आई, लेकिन उनकी पत्नी श्रीदेवी की यादें और खुशी कपूर के करियर की शुरुआत भी इस इवेंट का हिस्सा बनी।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें