Bollywood Celebs के बीच रक्षाबंधन की धूम, स्टार्स ने भाई-बहनों पर लुटया प्यार, देखें खास तस्वीरें
राखी के खास मौके पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने अपनी-अपनी फोटो शेयर की और अपने फैंस को इसकी बधाई दी. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन के पोस्ट ने सभी को इमोश्नल भी कर दिया.
Follow Us:
9 अगस्त आज का दिन काफी खास है. आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी यह त्योहार बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने अपनी-अपनी फोटो शेयर कीं और अपने फैंस को बधाई दी. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन के पोस्ट ने सभी को इमोशनल भी कर दिया.
सलमान की बहन ने किया पोस्ट
बॉलीवुड के भाईजान की राखी सिस्टर बीना काक ने अपने और सलमान का फोटो शेयर करते हुए दोनों के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाया. हालांकि, घुटने में चोट लगने के कारण वह इस साल सलमान को राखी नहीं बांध पाईं, इसलिए उन्होंने पुराने फोटो शेयर कर सलमान के लिए अपने प्यार का इज़हार किया और लिखा चूंकि मैं टूटी हुई टखने से उबर रहा हूं, इसलिए राखी के दिन मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे प्यारे सलमान, मेरे भाई जैसे बेटे... मैं तुम्हारी खुशी, लंबी, स्वस्थ और शांतिपूर्ण जिंदगी के लिए प्रार्थना करता हूं. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा प्यारे सलमान.
बहनों के साथ सुनील शेट्टी के फोटो की धूम
सुनील शेट्टी ने अपनी दोनों बहन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया और लिखा इन दोनों के साथ, मुझे कभी भी ताकत, प्यार या सहारा पाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ा. आज भी आभारी हूं... और हर दिन भी. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.
संजय दत्त का दोनों बहनों के लिए मैसेज
राखी के मौके पर संजू बाबा ने भी अपीन दोनों बहनों के साथ फोटो शेयर किया. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा प्रिया और अंजू, तुम्हें अपनी बहनों के रूप में पाना मेरे लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मेरे जीवन को प्यार और शक्ति से भरने के लिए शुक्रिया. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
अनन्या पांडे ने आहान के साथ पोस्ट किया स्टोरी
वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने भाई आहान के साथ फोटो शेयर किया. उन्होंने चार फोटो शेयर की जिसमें अलग-अलग साल की फोटो का कोलाज था. लोगों ने इस फोटों को ढ़ेर सारा प्यार भी भेजा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement