धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबरों पर भड़कीं हेमा मालिनी, बताया शर्मनाक; इन 5 सेलिब्रिटी की मौत की भी उड़ चुकी है अफवाह
Dharmendra health update: एक्टर धर्मेंद्र फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इस बीच कुछ चैनल्स पर अभिनेता के निधन की फर्जी खबरें भी देखने को मिलीं. इन अफवाहों पर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने नाराजगी जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है.
Follow Us:
ब्रेकिंग न्यूज़ का जमाना है. तमाम न्यूज़ चैनलों में खबरों को ब्रेक करने का कंप्टीनश चलता है. जो भी जिस ख़बर को जितना जल्दी ब्रेक करता है, कथित तौर पर उसे नंबर वन मान लिया जाता है. लेकिन नंबर वन बनने की होड़ में कई बार ये चैनल्स अपनी मर्यादा भूल जाते हैं, और मानवीय संवेदनशीलता को तार-तार कर देते हैं. ऐसा ही कुछ महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की ख़बर को लेकर हुआ है. बीते कुछ दिनों से धर्मेंद्र की बिगड़ती सेहत चर्चा का विषय बना हुआ है. वे लगातार बीमार चल रहे हैं. और मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती है. इसी बीच कुछ मीडिया संस्थानों की तरफ़ से धर्मेंद्र के निधन की झूठी ख़बर चला दी गई. जिसके बाद पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी. वहीं, इन झूठी अफवाहों के बाद अब धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने ख़ुद धर्मेंद्र की हेल्थ का अपडेट दिया है.
हेमा मालिनी ने क्या कहा?
हेमा मालिनी ने इन झूठी अफवाहों पर दुख जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जो हो रहा है वो माफी न करने योग्य है! ज़िम्मेदार चैनल्स ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बर कैसे फैला सकते हैं, जबकी इलाज का असर दिख रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और ग़ैर जिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान करें.' हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है, जब किसी अभिनेता के निधन की झूठी खबर फैलाई गई है. इससे पहले भी कई अभिनेताओं के निधन की अफ़वाह उड़ी है.
इन 5 अभिनेताओं की मौत की उड़ चुकी है अफवाह
- अमिताभ बच्चन- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर भी कई बार अफ़वाह उड़ी कि कार दुर्घटना या फिर किसी अन्य कारणों से उनकी मौत हो गई. लेकिन हर बार उनके परिवार ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया.
- शाहरूख खान- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को लेकर भी कई बार किसी प्लेन क्रैश या फिर अन्य हादसों में उनकी मौत की अफवाह उड़ाई गई. जिसे शाहरुख ने ख़ुद झूठा बताया.
- सलमान खान- सलमान खान की मौत को लेकर भी एक बार सोशल मीडिया पर अफ़वाह उड़ी थी.
- माधुरी दिक्षित- बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस में शुमार माधुरी दिक्षित की भी हार्ट अटैक से मौत की अफ़वाह उड़ चुकी है, लेकिन बाद में इसी नाम की किसी दूसरी महिला की मौत से जुड़ा ये पूरा मामला निकला.
- अजय देवगन- अभिनेता अजय देवगन को लेकर भी हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत की फर्जी ख़बर उड़ चुकी है. जिसे बाद में उनकी टीम ने झूठा बताया था.
ये वो पाँच बॉलीवुड सितारे हैं जिनकी मौत की झूठी ख़बर कई बार फैल चुकी है. हालांकि, इनके अलावा भी कई और सितारे हैं, जो इस तरह के झूठे अफ़वाह का शिकार हुए हैं. और इन अफवाहों को फैलाने में सोशल मीडिया, व्हॉट्सएप जैसे माध्यम का सहारा लिया गया. वहीं, ब्रेकिंग न्यूज के चक्कर में कुछ प्रतिष्ठित चैनलों ने भी इस तरह की अफवाह को हवा दी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement