BJP सांसद ने 'बिग बॉस' को बताया समाज के लिए खतरा, अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप

बीजेपी सांसद ने 'बिग बॉस' शो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह शो समाज के लिए खतरनाक है और इसमें अश्लीलता फैलाई जा रही है। सांसद ने लोकसभा में मांग की कि इस शो पर तुरंत रोक लगाई जाए।

BJP सांसद ने 'बिग बॉस' को बताया समाज के लिए खतरा, अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनिल फिरोजिया ने देश के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में ये मांग की कि इस शो को तत्काल बैन किया जाए। उनका कहना है कि ‘बिग बॉस’ में बढ़ती अश्लीलता और अभद्र भाषा समाज के लिए खतरनाक हो सकती है।

‘बिग बॉस’ में अश्लीलता का बढ़ता असर


मध्य प्रदेश के उज्जैन से लोकसभा सदस्य अनिल फिरोजिया ने शून्यकाल के दौरान ये मुद्दा उठाया और दावा किया कि ये शो भारतीय टीवी पर इतने बड़े पैमाने पर प्रसारित होता है कि इसके असर से लाखों दर्शक प्रभावित हो रहे हैं। शुरुआत में ये एक सामान्य रियलिटी शो था, लेकिन अब इसके एपिसोड में अश्लीलता और विवादों का स्तर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि इस शो में प्रतियोगियों की निजी जिंदगी की बातें सार्वजनिक की जाती हैं, जो न सिर्फ दर्शकों के लिए, बल्कि समाज के लिए भी नुकसानदायक हो सकती हैं।
फिरोजिया ने ये भी बताया कि इस शो का युवाओं और बच्चों पर गहरा असर हो रहा है, क्योंकि इसमें लगातार अभद्र भाषा और असंवेदनशील विवाद होते हैं। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान का भी नाम लिया और कहा कि ऐसी सामग्री पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।

जया बच्चन की मांग

वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने सरकार से एक अलग पहल की मांग की। उन्होंने 50वीं सालगिरह पर दोनों कालजयी फिल्में ‘दीवार’ और ‘शोले’ के लिए स्मारक डाक टिकट जारी करने की अपील की। जया ने कहा कि ये पहल भारतीय सिनेमाई विरासत को संजोने और भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक पहचान को समझाने का एक शानदार तरीका होगी।


खैर बीजेपी सांसद की 'बिग बॉस' पर बैन की मांग ने एक नई बहस को जन्म दिया है, वहीं जया बच्चन का डाक टिकट का प्रस्ताव भारतीय सिनेमा की महत्वपूर्ण धरोहर को लेकर देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों ही मुद्दे देश की संस्कृति और मनोरंजन के भविष्य के बारे में एक नई दिशा की ओर इशारा करते हैं।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें