Advertisement

ऑमलेट नहीं मिला तो बिपाशा ने रोकी शूटिंग, मीका सिंह बोले – प्रोड्यूसर को नौकर समझते हैं

मीका सिंह ने बताया कि बिपाशा बसु ने सेट पर ऑमलेट न मिलने पर शूटिंग 3 घंटे रोकी, करण की चोट से भी हुई फिल्म 'डेंजरस' को भारी देरी.

03 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
08:47 AM )
ऑमलेट नहीं मिला तो बिपाशा ने रोकी शूटिंग, मीका सिंह बोले – प्रोड्यूसर को नौकर समझते हैं
बड़े-बड़े सेट, ग्लैमरस चेहरे और करोड़ों का बजट लेकिन कभी-कभी एक सादा ऑमलेट भी शूटिंग को रोक सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ 2020 में, जब ‘डेंजरस’ नाम की एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग चल रही थी.हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान, इस फिल्म के निर्माता और सिंगर मीका सिंह ने पर्दे के पीछे की ऐसी सच्चाई सामने रखी, जिसने सभी को चौंका दिया. मीका ने बताया कि कैसे एक मामूली नाश्ते की वजह से शूटिंग तीन घंटे तक ठप हो गई थी  और ये सब हुआ फिल्म की लीड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के नाश्ता ना करने के कारण.

मीका का तगड़ा बयान

मीका सिंह ने कहा,"सुबह 11 बजे कॉल आया कि बिपाशा ने ब्रेकफास्ट नहीं किया है, इसलिए वो शूट नहीं कर सकतीं. उन्होंने प्रोडक्शन को घटिया कह दिया. मैंने अपना शेफ भी भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी."
और यही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि शूटिंग में ऐसे ही कई गैर-पेशेवर रवैये के चलते फिल्म का बजट 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंच गया.


 तीन महीने तक रुका प्रोजेक्ट

मीका ने आगे बताया कि एक बेहद सिंपल स्टंट के दौरान करण सिंह ग्रोवर घायल हो गए, और उनका पैर टूट गया.उन्होंनो कहा - "वो आराम से भारत आकर इलाज करवा सकते थे, लेकिन वहीं रुक गए. शूटिंग तीन महीने तक ठप रही."

प्रोड्यूसर कोई नौकर नहीं होता

इस बातचीत में मीका सिंह ने कलाकारों को काम और मेहनत की इज्जत करने की नसीहत दी."प्रोड्यूसर ही वो इंसान होता है जो आपकी काबिलियत को दुनिया के सामने लाता है. उसे नौकर समझना सबसे बड़ी भूल है."

खैर मीका सिंह का ये बयान सिर्फ एक फिल्म के पीछे की कहानी नहीं है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के उस पहलू को सामने लाती है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है  .

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें