Bigg Boss 19: इस पॉपुलर TV कपल को मिला शो का ऑफर, हाल ही में Ekta Kapoor से हुआ था विवाद!
‘बिग बॉस’ का अगला सीजन यानी सीजन 19 जल्द आने वाला है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ. कई चर्चित चेहरों के नाम की चर्चा हो रही है, जिन्हें शो में इंडक्ट किया जा रहा है. इसी बीच एक पॉपुलर टीवी कपल को भी शो का ऑफर आया है. इस स्टोरी में जानें क्या कुछ खबरें BB19 को लेकर सामने आ रही हैं.

‘बिग बॉस’ का अगला सीजन यानी सीजन 19 एक बार फिर दर्शकों के लिए भरपूर ड्रामा, एंटरटेनमेंट और विवादों की सौगात लेकर आने वाला है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो अभी से सुर्खियों में है. जहां एक तरफ शो की प्रीमियर डेट और फॉर्मेट में बदलाव की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
क्या ये मशहूर कपल होंगे बिग बॉस 19 का हिस्सा?
हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई जिसने टीवी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक चर्चित सेलिब्रिटी जोड़ी को इस बार के सीजन में शामिल होने का न्योता दिया गया है. दिलचस्प बात ये है कि ये वही कपल है जो हाल ही में एक बड़े प्रोड्यूसर के साथ विवादों में भी रहा है.
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर
सूत्रों के मुताबिक, जिन दो सितारों को अप्रोच किया गया है, वो कोई और नहीं बल्कि राम कपूर और गौतमी कपूर हैं. ये जोड़ी टीवी जगत की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है. राम कपूर जहां ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शो से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं, वहीं गौतमी कपूर भी कई लोकप्रिय धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी हैं.
हालांकि, अभी तक इस कपल ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि वो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगे या नहीं. लेकिन अगर ये जोड़ी शो में एंट्री करती है, तो दर्शकों को न केवल एंटरटेनमेंट मिलेगा बल्कि उनकी निजी जिंदगी की झलक भी देखने को मिल सकती है.
फॉर्मेट में आएगा नया ट्विस्ट
इस बार शो के फॉर्मेट में कुछ नए ट्विस्ट्स और टास्क शामिल किए जा सकते हैं, जिससे कंटेस्टेंट्स की परीक्षा और भी दिलचस्प होगी. शो की शुरुआत को लेकर चर्चा है कि इसका प्रीमियर अगले महीने के पहले हफ्ते में हो सकता है, हालांकि चैनल की ओर से आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है.
बता दें बिग बॉस 19 के शुरू होने से पहले ही शो ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. अब देखना ये होगा कि क्या राम और गौतमी वाकई इस सीजन में नजर आएंगे या ये महज अफवाह है. एक बात तय है अगर ये जोड़ी एंट्री करती है, तो इस बार का सीजन और भी जबरदस्त होने वाला है.