Bigg Boss 19: इस वीकेंड का वार सलमान खान की छुट्टी, शो होस्ट करने पहुंचे अक्षय कुमार-अरशद वारसी
बिग बॉस सीज़न 19 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस वीकेंड का वार सलमान की जगह अशरद वारसी और अक्षय कुमार शो को होस्ट करते नज़र आएंगे.
Follow Us:
बिग बॉस 19 का नया एपिसोड कुछ अलग और खास होने वाला है. आमतौर पर शनिवार के 'वीकेंड का वार' में सलमान खान का दबंग अंदाज देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बॉलीवुड के दो सितारे अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टेज पर मौजूद रहेंगे. नए एपिसोड का प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दोनों एक्टर अपनी बातों से घरवालों को हंसी से लोटपोट करते दिख रहे हैं.
बिग बॉस में पहुंचे अक्षय-अरशद
दरअसल, अक्षय और अरशद अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के घर पहुंचे. इस दौरान वे अपने मजेदार अंदाज से घरवालों की क्लास लगाते नजर आए. उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ ऐसे मजेदार और चुटीले किस्से शेयर किए कि पूरे घर में हंसी का माहौल बन गया.
अक्षय कुमार ने कुनिका के लिए मजे
अक्षय कुमार ने शो में सबसे पहले कुनिका की तारीफ की. उन्होंने कहा, "आपके साथ मैंने 'खिलाड़ी' फिल्म में एक गाना किया था और आप आज भी वैसी ही खूबसूरत लगती हैं.”
कुनिका जैसे ही 'थैंक यू' कहती हैं तो अक्षय हंसते हुए कहते हैं, "अरे, ऐसा तो कहना ही पड़ता है.” इस बात पर घर के सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं.
शो का माहौल इतना मस्ती भरा था कि कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने अक्षय और अरशद को तबाही तक कह डाला. उन्होंने कहा, "दोनों भाई... तबाही.”
अक्षय और अरशद ने घरवालों की खूब टांग खींची
अक्षय और अरशद की जोड़ी ने घर के बाकी कंटेस्टेंट्स की भी खूब टांग खींची. उन्होंने कहा कि सभी कंटेस्टेंट्स कुछ ज्यादा ही तैयार होकर बैठे हैं, कहीं शादी में जाना है क्या. अरशद ने बसीर अली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने तो कपड़े भी ठीक से नहीं पहने हैं. इसके बाद अक्षय ने भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी से कहा, ''आप गुंडियों में फंस गई हैं.’’
शो होस्ट करने पर क्या बोले अरशद वारसी?
अरशद वारसी ने अक्षय कुमार संग शो होस्ट करने पर कहा, “2006 वो साल था जब मैंने बिग बॉस होस्ट किया था और मैं 19 साल बाद अक्षय के साथ शो होस्ट करने जा रहा हूं. यह पुरानी यादें ताजा करने वाला और यादगार अनुभव है. मेरे लिए बिग बॉस का मजा यही है कि हमें कुछ नयापन लाने की जरूरत नहीं पड़ती, घरवाले खुद ही सब कुछ कर लेते हैं. एक पल वे सबसे अच्छे दोस्त होते हैं, अगले ही पल वे तलाक के लिए तैयार हो जाते हैं. मुझे यह अप्रत्याशितता बहुत पसंद है.”
एक्टर ने आगे कहा, “मुझे यह हंगामा देखने में मजा आता है, लेकिन इस बार 19 साल बाद अक्षय के साथ होस्ट बनकर, मुझे लगता है कि हम इसका और भी ज्यादा आनंद लेंगे. उनका सीधा-सादा होना और मेरा मजाक उड़ाने का अपना तरीका है. साथ मिलकर, घरवालों के लिए मुसीबत दोगुनी हो जाएगी, क्योंकि जब हम साथ आते हैं, तो चीजें कभी भी ज्यादा गंभीर नहीं रह पातीं.”
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी किसानों की जिंदगी और उनकी समस्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय और अरशद दोनों ही वकील के किरदार में हैं.
फिल्म में नज़र आएंगे ये स्टार्स
फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement