Bigg Boss 19: फरहाना पर भड़के सलमान खान, नैशनल टीवी पर सिखाया सबक, बोले- खुद को क्या समझती हैं?
सलमान खान ने वीकेंड का वार पर फरहाना को खूब खरी खोटी सुनाई है. सलमान ने फरहाना को सलाह दी है कि वो खुद को पीस एक्टिविस्ट कहलाना बंद करें, क्यों वो ये डिजर्व नहीं करती हैं.
Follow Us:
बिग बॉस में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले शो में फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी और बसीर अली खान के लिए काफी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
अब इसी को लेकर सलमान खान ने वीकेंड का वार पर फरहाना को खूब खरी खोटी सुनाई है. सलमान ने फरहाना को सलाह दी है कि वो खुद को पीस एक्टिविस्ट कहलाना बंद करें, क्यों वो ये डिजर्व नहीं करती हैं.
सलमान ने फरहाना को लगाई फटकार
दरअसल इस दौरान सलमान प्रणीत मोरे से कहते हैं कि स्टोर रूम में कुछ रखा है, वो लेकर आए, इसके बाद प्रणीत स्टोर रूम से एक किताब लेकर आते हैं जिस पर लिखा होता है, फरहाना अपशब्द कोश. इसके बाद सलमान खान फरहाना से क़हते हैं कि इस किताब में जो शब्द लिखे हैं वो पढ़िए, मम्मी भी देख रहीं होंगी आपकी सुना दीजिए उन्हें भी.
सलमान के कहने पर फरहाना भट्ट किताब में लिखे शब्द पढ़ती हैं, जिसमें लिखा होता है. कुत्ता, भिखारी और दो पैसे की, बवासीर अली खान, गंदी नाली का कीड़ा, छह फुट का कचरा.'
इसके बाद सलमान खान फरहाना को फटकार लगाते हुए कहते हैं, “ 'कचरा, कौड़ी का, औकात, परवरिश, पैदाइश, ये सब याद है आपको. फरहाना आपने और भी बहुत कुछ बोला था जब आपकी बसीर से लड़ाई हुई थी. लेकिन मैंने ये टॉपिक नहीं उठाया है, ना मैंने आपसे कुछ पूछा ना बसीर से. क्योंकि कई घरों में ऐसी बातें होती हैं, दो लोगों में बनती नहीं है. ये आम बात है."
‘आपको चलती हुई ट्रेन में कूदना है…’
सलमान ने आगे कहा, “जब आपका और बसीर का झगड़ा हो रहा था तो कोई बीच में नहीं आया. लेकिन जब जीशान और नीलम के बीच बात हो रही थी तो आप बीच में क्यों कूदी. फरहाना आपने खुद फैसला कर लिया कि आपको चलती हुई ट्रेन में कूदना है जिसका टिकट आपके पास नहीं है. जब नीलम ने आपको टोका तो आपने क्या कहा?' 'दो कौड़ी की लड़की, तेरी औकात नहीं है मेरे से बात करने की. क्या नीलम ने आपके लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल किए?”
‘किसी एंगल से ये पीस एक्टिविस्ट लगती हैं’
सलमान यहीं नहीं रूके उन्होंने फरहाना से पूछा, “क्या ये आपकी नॉर्मल भाषा है, अपने घरवालों के साथ भी? आप पीस एक्टिविस्ट हैं, किसी एंगल से ये पीस एक्टिविस्ट लगती हैं? पीस एक्टिविस्ट का मतलब होता है कि झगड़े हो रहे हैं तो आप जाकर सुलझा दें. दोस्ती करा दें. लेकिन जो सबसे ज्यादा दुनिया में ट्रबल फैला रहे हैं, उन्हें ही पीस प्राइज चाहिए. ये तीन महीनों के लिए आपकी दुनिया है. यहां पर तो आप में एक गुण नजर नहीं आया कि आपने पीस फैलाया हो.”
‘दिलाऊं मैं आपको गुस्सा?’
जिसके बाद फरहाना भट्ट ने जवाब दिया, “दरअसल ये इस पर भी डिपेंड करता है कि सामने वाला कैसे बर्ताव करता है आपसे.' इस पर सलमान कहते हैं “इससे फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला आपको गाली दे, मारे, आपका काम क्या है पीस फैलाना. आप पीस नहीं फैला रही हैं. अपने आपको पीस एक्टिविस्ट नहीं कहिएगा. आप पीस को अटैक करती हैं. एक तो आप सुनती नहीं हैं किसी की. आपका घमंड इतना बड़ा है कि मल्टीपल लोगों ने मल्टीपल बार मल्टीपल तरीकों से आपको समझाने की कोशिश की है कि आप गलत जा रही हैं. लेकिन आप में वो सुनने की शक्ति ही नहीं हैं. आप पता नहीं अपने आपको क्या समझती हैं.”
फरहाना भट्ट आगे क्लियर करती हैं कि उन्होंने गुस्से में कह दिया था. इस पर सलमान खान आगे कहते हैं- 'आप गुस्से में कुछ भी बक देंगी.
ये पाँच घरवाले हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते बिग बिग सीजन 19 के कुल पाँच कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिनमें से एक का पत्ता साफ़ होना तय है, इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, और आवेश दरबार हैं.
क्या ये घर वाला होगा बेघर?
सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है कि आवेश दरबार ही शो से बेघर हो सकते हैं, दरअसल बाकी नॉमिनेट घरवालों के मुकाबले आवेज घर में कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रह हैं, शो में उनकी तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, और मृदुल तिवारी से काफी कम लग रही हैं, ऐसे में उनके शोज़ से आउट होने के ज्यादा क़यास लगा रहे हैं.
घर में मौजूद हैं 16 कंटेस्टेंट मौजूद
इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, फरहाना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement