Advertisement

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में कौन-कौन हुए शामिल, कौन हो सकता है एविक्ट? जानिए इस हफ्ते का अपडेट

बिग बॉस 18 नॉमिनेशन अपडेट: इस हफ्ते शो में आठ कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोदकर और करणवीर मेहरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। टॉप 5 में जगह बनाने की रेस में कौन बचेगा और किसकी हो सकती है एविक्शन, जानिए इस हफ्ते की पूरी लिस्ट।

16 Dec, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
10:13 AM )
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में कौन-कौन हुए शामिल, कौन हो सकता है एविक्ट? जानिए इस हफ्ते का अपडेट
सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अब अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से कंटेस्टेंट फिनाले में जगह बनाते हैं। फैंस के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन में कौन-कौन से खिलाड़ी फंस गए हैं और इनमें से कौन एविक्ट हो सकते हैं। आइए, जानते हैं इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के बारे में।
इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स:
सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक ने अपनी X पोस्ट में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए आठ कंटेस्टेंट्स के नाम घोषित किए हैं। इनमें शामिल हैं:

रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोदकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरंग

इनमें से कई खिलाड़ी बिग बॉस हाउस में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, खासकर चुम दरंग और शिल्पा शिरोदकर, जो शो की टॉप कंटेस्टेंट्स में गिनी जा रही हैं। वहीं, करणवीर मेहरा को भी इस सीजन का एक मेन खिलाड़ी माना जा रहा है, क्योंकि घर के अंदर उसकी पूरी रणनीति और खेल के इर्द-गिर्द पूरा हाउस घूम रहा है।

स्पेशल पावर पाने वाले अविनाश मिश्रा:

बिग बॉस 18 के इस हफ्ते एक और दिलचस्प ट्विस्ट सामने आया है। अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी गई, जिसके बाद उन्होंने दिग्विजय राठी, चाहत पांडे और कशिश से नॉमिनेशन्स के अधिकार छीन लिए। इस फैसले ने शो में और भी ड्रामा और उलझनें पैदा कर दी हैं, क्योंकि अब इन कंटेस्टेंट्स के लिए अपनी जगह बनाए रखना और भी मुश्किल हो गया है।

कौन होगा इस हफ्ते एविक्ट?

इस हफ्ते के नॉमिनेशन में ये सवाल सबसे अहम है कि किसे घर से बाहर जाना पड़ेगा। फैंस का मानना है कि यामिनी मल्होत्रा और श्रुतिका अर्जुन के नाम इस हफ्ते के एविक्शन के लिए सबसे ज्यादा सुने जा रहे हैं। 

बता दें जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है। अब ये देखना होगा कि कौन खिलाड़ी अपनी मेहनत और रणनीति से शो की ट्रॉफी जीतने में सफल होता है। क्या करणवीर मेहरा, रजत या विवियन टॉप 5 में जगह बना पाएंगे? या फिर कोई और नया खिलाड़ी इस सीजन में धमाल मचाएगा? इन सभी सवालों के जवाब तो फैंस को शो के ग्रैंड फिनाले में ही मिलेंगे।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें