Bigg Boss 18: इस एक्टर की रातोंरात हुई थी शो से विदाई, अब सलमान के शो में मिलेगी नई पहचान?
रातोंरात एक हिट शो से बाहर हुए एक्टर की अब सलमान खान के शो में एंट्री पक्की हो गई है। फैंस इस वापसी के लिए बेहद उत्साहित हैं। क्या ये एक्टर इस बार अपने नए सफर में सफल होंगे? जानिए सभी अपडेट्स।
Follow Us:
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले इस शो ने फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है। हाल ही में शो का teaser रिलीज हुआ, जिसने फैंस की Excitement को और भी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा, और इस बार दर्शकों को कुछ नए और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स देखने को मिल सकते हैं।
इस सीजन में दो पॉपुलर नामों की एंट्री की बातें खूब चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रिश्ता क्या कहलाता है के शहजादा धामी और पिशाचिनी की एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को शो में शामिल होने के लिए कंफर्म किया गया है। बता दें शहजादा उस वक्त खबरों में आए थे जब पिछले शो में प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक विवाद के चलते अचानक उन्हें शो से बाहर कर दिया था, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे। अब सभी को उम्मीद है कि वो बिग बॉस में अपनी जगह बना सकेंगे।
बता दें शहजादा और नायरा के अलावा, कई और पॉपुलर नाम भी इस सीजन के लिए सामने आए हैं। इनमें चाहत पांडे, अनिनाश मिश्रा, ईशा कोपिकर, धीरज कपूर, निया शर्मा, कनिका मान, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, जान खान, सोनल वेंगुर्लेकर, मैक्टसर्ट, रित्विक धनजानी और समीरा रेड्डी जैसे सितारे शामिल हैं। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं की गई है।
बात करे बिग बॉस की तो , हर सीजन नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आता है। इस बार भी दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा। सलमान खान की मजेदार होस्टिंग के साथ-साथ, कंटेस्टेंट्स के बीच की तकरार और दोस्ती दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।वैसे जैसे-जैसे शो का प्रीमियर नज़दीक आ रहा है, फैंस की Excitement और भी बढ़ती जा रही है। क्या आप भी इस सीजन के लिए तैयार हैं? 5 अक्टूबर को बिग बॉस 18 के पहले एपिसोड का जरूर इंतज़ार करें ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement