Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी के एविक्शन के बाद करणवीर का चुम पर फूटा गुस्सा
Bigg Boss 18 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इस हफ्ते एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला जब दिग्विजय राठी को घर से बाहर कर दिया गया। दिग्विजय के एविक्शन ने करणवीर मेहरा और चुम के रिश्ते में तनाव पैदा कर दिया, खासकर जब करण ने चुम को "मतलबी" कहकर आलोचना की। इस दौरान सोशल मीडिया पर दिग्विजय की वापसी की मांग भी जोर पकड़ने लगी। अब शो में और भी ड्रामे और ट्विस्ट्स देखने को मिल सकते हैं, और फिनाले तक कई रिश्ते बदल सकते हैं।
Follow Us:
चुम और शिल्पा पर भड़के करण
The way #KaranveerMehra is taking stand for #DigvijayRathee 🔥
— cutter 🔥🔥🔥 (@CUTTER_KA_KHAUF) December 21, 2024
WE LOVE KARANVEER MEHRA
WE WANT DIGVIJAY BACK
pic.twitter.com/OSMJCWuves
इसके बाद, करण ने तंज करते हुए श्रुतिका के बारे में भी कुछ टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा, "तुम लोगों के लिए उसकी ड्रेस और मेकअप ज्यादा जरूरी था, जबकि दिग्विजय के भविष्य के साथ खेला गया।" करण के गुस्से से यह साफ था कि वह दिग्विजय के एविक्शन को लेकर बहुत आहत हैं।
सोशल मीडिया पर दिग्विजय की वापसी की मांग
दिग्विजय के एविक्शन के बाद, सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जमकर उनकी वापसी की मांग उठाई। फैंस ने हैशटैग #BringBackDigi का इस्तेमाल करते हुए दिग्विजय को शो में वापस लाने की अपील की। फैंस का मानना है कि दिग्विजय शो के लिए एक मजबूत प्रतियोगी थे और उनकी वापसी से शो को और भी रोमांचक बना सकता है।
बिग बॉस 18 अब एक नई दिशा में बढ़ रहा है और फिनाले तक आते-आते और भी ड्रामे और ट्विस्ट्स देखने को मिल सकते हैं। क्या दिग्विजय की वापसी होगी, या फिर घर में और भी रिश्ते बदलते जाएंगे? इस सवाल का जवाब तो वक्त ही बताएगा, लेकिन एक बात तय है कि शो में अब और भी बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें