Advertisement

Bigg Boss 18: फिनाले की होड़ में अविनाश और विवियन के बीच तीखी बहस,रिश्तों में आई दरार

Bigg Boss 18 में विवियन और अविनाश के बीच 'टिकट टू फिनाले' को लेकर तीखी बहस हुई, जिससे शो में नया विवाद सामने आया।

10 Jan, 2025
( Updated: 10 Jan, 2025
02:32 PM )
Bigg Boss 18: फिनाले की होड़ में अविनाश और विवियन के बीच तीखी बहस,रिश्तों में आई दरार
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस समय छोटे पर्दे पर बेतहाशा चर्चा का विषय बना हुआ है। कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती होड़ और झगड़े शो को और भी दिलचस्प बना रहे हैं। हर कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, लेकिन हाल के एपिसोड में एक बड़ा विवाद हुआ, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया।

बीते दिन, चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच टिकट टू फिनाले के लिए एक टास्क हुआ, जो अंत में एक अजीब मोड़ पर खत्म हुआ। इस टास्क के बाद विवियन डीसेना ने फैसला किया कि वो टिकट टू फिनाले नहीं लेंगे, और ये फैसला कई कंटेस्टेंट्स को रास नहीं आया। खासकर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह इस फैसले से नाराज हो गए और खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। 

अविनाश मिश्रा ने विवियन पर तीखा हमला किया और उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो फिनाले के लायक नहीं हैं। इसके बाद, इस पूरी बहस का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अविनाश, विवियन और ईशा के बीच तीखी नोकझोंक दिखी। 

विवियन और अविनाश के बीच तीखी बहस

प्रोमो में देखा गया कि अविनाश मिश्रा गुस्से में विवियन से कह रहे थे, "तुम लोग फालतू में महान बनने की कोशिश कर रहे हो। और तुम भी वही कर रहे हो।" इस पर विवियन डीसेना ने जवाब दिया, "तुम हर बार यही बोलते हो कि मैं महान बनने की कोशिश कर रहा हूं। जो मैंने किया, वह मेरी मर्जी थी। मुझे टास्क में और जेंटल होना चाहिए था, पर मुझे ऐसा ही करना ठीक लगा।"

लेकिन विवियन का ये बयान अविनाश मिश्रा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। अविनाश ने तंज कसते हुए कहा, "इतना जेंटल होने की क्या जरूरत थी? तुम अगर खुद फिनाले का टिकट नहीं लेना चाहते थे, तो ट्रॉफी भी ले लो। हम लोग यहां पागल होकर तुम्हारा समर्थन करते रहे हैं। अगर तुम्हें फिनाले में नहीं रहना है, तो साफ है कि तुम फाइनलिस्ट बनने के लायक नहीं हो।"

इस बहस ने शो में एक नई गर्माहट पैदा कर दी है। जहां एक तरफ अविनाश ने विवियन पर फिनाले की रेस में बने रहने के लिए उनकी इच्छा और फैसले पर सवाल उठाए, वहीं दूसरी ओर विवियन ने अपनी स्सिचुएशन बताई, लेकिन उनका जवाब विवाद को और बढ़ा गया। 

बिग बॉस 18 में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस टास्क और बहस के बाद इन दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच और क्या मोड़ आता है। शो में आगे क्या होता है और कौन फिनाले की दौड़ में बना रहता है, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन ये साफ है कि बिग बॉस 18 इस बार पुराने सीजन से कहीं ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement