Bigg Boss 18: चुम दरांग के एविक्शन का फर्जी वीडियो वायरल, फैंस में मचा हंगामा

चुम दरांग के एविक्शन का फर्जी वीडियो
#ChumaDarang Evicted???
— BigbossFC (@trueBigbossFC) January 12, 2025
Can anyone please confirm???#BiggBoss #BiggBoss18 #BB18
HBD TAGDE RAJAT pic.twitter.com/G1A8wOL97i
पुराना इंटरव्यू भी वायरल
एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चुम दरांग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी रिलेशनशिप स्टेटस पर बात कर रही हैं। इस वीडियो में चुम ये कहते हुए नजर आ रही हैं, “मैं सिंगल हूं और मुझे रिलेशनशिप की जरूरत नहीं है।” ये वीडियो एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया और दावा किया कि चुम दरांग को 'बिग बॉस 18' से एलिमिनेट कर दिया गया है। इसके बाद ये भी कहा गया कि चुम दरांग के एविक्शन से करणवीर मेहरा काफी इमोशनल हो गए थे।
Breakingggg!!!
— 𝐒𝐢𝐝 ✍️ (@being_sid1_) January 13, 2025
According to the news #ChumDarang has been evicted, #KaranveerMehra was deeply emotional & Cried so hard 😭
All the best for your better future 👍 #AvinashMishra #BiggBoss18 #Avisha pic.twitter.com/SR2gXC9u5z
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की वजह?
ये दोनों वीडियो देख कर कई फैंस चौंक गए हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग इसे फर्जी एविक्शन वीडियो मान रहे हैं और मानते हैं कि इस वीडियो के जरिए एक झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है, ताकि फैंस शॉक हो जाएं और चुम दरांग को वोट न करें। दरअसल, इस वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया है ताकि चुम दरांग को वोटिंग से बाहर रखा जा सके।
बता दें बिग बॉस 18 में अभी तक टॉप 7 कंटेस्टेंट्स फाइनल हो चुका है, जिनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है। इन कंटेस्टेंट्स ने शो में अपनी जगह बनाते हुए टास्क और मुकाबलों का सामना किया है, और अब फिनाले वीक में अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।