बिग बॉस 18: चाहत पांडे की मम्मी के बाद विवियन डिसेना की वाइफ ने अविनाश मिश्रा पर निकाला गुस्सा
बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन अली ने अविनाश मिश्रा को जमकर लताड़ा। प्रोमो में नौरेन ने अविनाश से सवाल किया कि उन्होंने विवियन को नॉमिनेट क्यों किया, जबकि वो उन्हें 'भैया' बुलाते हैं। फैंस विवियन की पत्नी के सख्त रुख को लेकर काफी इम्प्रेस हो रहे हैं।

विवियन की पत्नी ने अविनाश से पूछा सवाल
Family Week Promo - Chum, Karan, & Rajat Family entered the house. And Vivian met her daughter.https://t.co/be7O0sPWE5
— #BiggBoss_Tak(@BiggBoss_Tak) January 1, 2025
विवियन की पत्नी का रिएक्शन हो रहा है वायरल
नौरेन अली का ये स्ट्रेट फॉरवर्ड सवाल सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं का विषय बन गया है। यूजर्स उनकी बातों को सही ठहराते हुए लिख रहे हैं कि विवियन की पत्नी का रिएक्शन पूरी तरह से सही था। एक यूजर ने लिखा, "विवियन की पत्नी बहुत स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं, जो है वही बोलती हैं, बिना किसी झिझक के। मुझे उनका यह अंदाज पसंद आया।" एक और यूजर ने लिखा, "विवियन की वाइफ ने सही बोला, अविनाश को यह सब समझ आना चाहिए था, घर से बाहर जाने से पहले।" वहीं तीसरे यूजर ने भी लिखा, "नौरेन अली का प्वॉइंट बिल्कुल साफ है।"
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के पिछले वीकेंड का वार में भी विवियन डिसेना की पत्नी नौरेन अली ने शो में एंट्री की थी और अविनाश मिश्रा को लेकर एक कड़ा रिएक्शन दिया था। इसके बाद विवियन ने खुद अविनाश को कंफ्रंट किया था, जिससे ये बात और भी स्पष्ट हो गई थी कि वो अविनाश से अपनी नाराजगी छुपा नहीं पा रहे थे।
इस प्रोमो और नौरेन के सवाल ने दर्शकों के बीच इस पूरे मामले पर नई बहस छेड़ दी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अविनाश और विवियन के बीच ये तनातनी आगे कैसे बढ़ती है और क्या इसके बाद अविनाश खुद को इस तनाव से बाहर निकाल पाते हैं या नहीं।