Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने की गुपचुप सगाई, इंटरनेट पर हुआ वीडियो वायरल

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर, अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर ने अपनी गर्लफ्रेंड रितिका चौहान के साथ सीक्रेट सगाई की है। अनुराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस खास दिन के पल को दिखाया।

Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने की गुपचुप सगाई, इंटरनेट पर हुआ वीडियो वायरल
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर, अनुराग डोभाल, उर्फ यूके राइडर, के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हाल ही में अनुराग ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सीक्रेट सगाई कर ली है, और अब उन्होंने अपने फैंस को इस खास पल की झलक दिखाई है। इस खूबसूरत सगाई के पल को साझा करते हुए, सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं, और उनके नए जीवन के इस फेज़ की शुरुआत पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

यूके राइडर की ड्रीमी इंगेजमेंट

अनुराग डोभाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी सगाई के कुछ खास और रोमांटिक पल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अनुराग ने लिखा, "हमेशा साथ रहेंगे 5-3-3025", जो उनके रिश्ते की गहरी भावना को दर्शाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस बधाई दे रहे हैं ।

गर्लफ्रेंड रितिका के साथ सगाई

अनुराग डोभाल ने इस खास दिन के लिए ऑल ब्लैक कलर का इंडियन आउटफिट पहना, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड, रितिका चौहान ने पेस्टल कलर का प्यारा सा लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने दुप्पटे को पीछे से कैरी किया, जो उनकी सगाई के इस पल को और भी शानदार बना रहा था।

बता दें अनुराग और रितिका लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और अब आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया मोड़ देते हुए सगाई कर ली है। ये सगाई उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, और सभी उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

सगाई के इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और यूके राइडर के फैंस उनकी इस नई शुरुआत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें