Advertisement

Hina Khan की हेल्थ पर बड़ा अपडेट: म्यूकोसाइटिस से जूझ रही हैं एक्ट्रेस

हिना खान ने अपनी नई बीमारी म्यूकोसाइटिस के बारे में खुलासा किया है। ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई के बीच, अब उन्हें म्यूकोसाइटिस की भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

06 Sep, 2024
( Updated: 06 Sep, 2024
09:37 PM )
Hina Khan की हेल्थ पर बड़ा अपडेट: म्यूकोसाइटिस से जूझ रही हैं एक्ट्रेस
हिना खान (Hina Khan), टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, और इन दिनों वो काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, और ये बीमारी उनके तीसरे स्टेज पर है। इस खबर के सामने आने के बाद, फैंस और टीवी स्टार्स सभी हिना खान की चिंता में हैं। सभी उनकी हेल्थ के लिए लगातार दुआ कर रहे हैं और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हिना खान अक्सर अपनी हेल्थ की अपडेट अपने फैंस तक इंस्टाग्राम के जरिए पहुंचाती हैं, चाहे वो कीमोथेरापी हो या सिर मुंडवाने जैसी कठिनाइयों का सामना करना हो , वो हर एक बात अपने फैंस के साथ शेयर करती है। इस समय, वो फैंस के साथ जुड़कर खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर रही हैं।
हिना खान को एक और गंभीर बीमारी
अब हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर एक नया अपडेट किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक नई बीमारी, म्यूकोसाइटिस, हो गई है। हिना ने लिखा, “अब मुझे म्यूकोसाइटिस हो गया है। मैं इसके इलाज के लिए पूरी तरह से डॉक्टर पर निर्भर हूं। वो ही मुझे बता रहे हैं कि क्या करना है।”

हिना ने अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “अगर आप में से कोई म्यूकोसाइटिस के बारे में जानता है या इससे जूझ रहा है, तो कृपया मुझे सलाह दें। मुझे खाना-पीना भी मुश्किल हो रहा है। आपकी दुआ और सलाह बहुत काम आएगी। प्लीज़ मदद करें।”



हिना खान के इस पोस्ट ने फैंस कि चिंता और बढ़ा दी है।हिना खान इस नई बीमारी के चलते ना तो कुछ खा पा रही है और ना ही पी पा रही है ।हिना के इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें कई Suggestions भी दे रहे है । एक यूजर ने लिखा -My mom have gone through this we used to use mouth paint and made her drink coconut water twice a day .wish you the speedy recovery. तो दूसरे ने लिखा -My mom also go through this use mouth spray which numb your mouth. एक अन्य ने लिखा -Try coconut water, beetroot juice, icecream, custard .



ऐसे कई कमेंट्स है जिसमें फैंस हिना का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही भरपूर प्यार दे रहे है ।

क्या होता है म्यूकोसाइटिस ?

म्यूकोसाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें मुंह और गले की म्यूकस मेम्ब्रेन डैमेज हो जाती है। इससे खाने-पीने में दिक्कत होती है और व्यक्ति को बहुत दर्द होता है।












यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें