अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट: राघव की वजह से फंसी किंजल, परिवार ने उठाए सवाल
अनुपमा में आया बड़ा ट्विस्ट जब राही पर हमला और किंजल की गिरफ्तारी से हिल गया पूरा परिवार.राघव की सच्चाई ने सबको चौंका दिया.
Follow Us:
टीवी की सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर है. रूपाली गांगुली स्टारर ये शो लीप के बाद एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां कहानी अब अनुपमा की बेटी राही और उसके जीवन के संघर्षों पर केंद्रित है. शो में एक के बाद एक नए किरदारों की एंट्री और चौंकाने वाले खुलासों ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
लीप के बाद अनुपमा की बेटी राही की शादी प्रेम से हो चुकी है और वो अब कोठारी परिवार की बहू बन गई है. एक तरफ राही अपनी नई ज़िंदगी में ढलने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
राघव की एंट्री और उसके पीछे छिपा राज
इसी बीच कहानी में आता है राघव, जो पहले अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फंसा होता है. अनुपमा उसकी मदद करती है और उसे नौकरी तक दे देती है. लेकिन जब राही पर हमला होता है, तो पता चलता है कि उस हमले के पीछे राघव ही था. इस खुलासे के बाद अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है और उसे घर से निकाल देती है.
मां-बेटी में बढ़ी दूरी
इस घटना के बाद राही अपनी मां अनुपमा पर ही भड़क उठती है. उसका आरोप है कि अनुपमा हमेशा अपने परिवार से ज़्यादा दूसरों पर भरोसा करती है. राही कहती है कि उसकी मां ने एक बार फिर उसे नजरअंदाज किया और नतीजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ा.
हालांकि, राघव हार मानने वालों में से नहीं है. वो अनुपमा के सामने अपनी सच्चाई रखता है और बताता है कि उसकी पत्नी पंखुड़ी, कोठारी परिवार की बेटी थी और उन्होंने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. कोठारी परिवार ने उसे झूठे केस में फंसा दिया था. अब राघव को शक है कि पंखुड़ी अभी भी जिंदा है.अनुपमा, पंखुड़ी की सच्चाई जानने के लिए कोठारी परिवार से सीधे जाकर बात करती है, लेकिन मोती बा राही को भड़का देती है. इसके बाद राही अपनी मां को अपने ससुराल और परिवार से दूर रहने की चेतावनी देती है.
किंजल की गिरफ्तारी से मचा तूफान
आने वाले एपिसोड्स में कहानी और ज़्यादा उलझती नजर आएगी. किंजल पर ऑफिस में पैसे चुराने का आरोप लगता है और उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. इस कठिन वक्त में अनुपमा उसका साथ नहीं देती, जिससे पूरा परिवार नाराज हो जाता है.
इस केस के पीछे भी राघव का नाम सामने आता है, जिससे घर के लोग एक बार फिर अनुपमा को ही दोषी ठहराते हैं. परिवार के सदस्य उस पर तंज कसते हैं कि क्या अब वो राघव से शादी करने वाली है, जैसे उसने पहले अनुज को चुना था.परिवार के कटाक्ष और अपमानजनक बातें सुनकर अनुपमा अंदर से पूरी तरह टूट जाती है. उसे सबसे ज्यादा दुख अपने बच्चों और घरवालों से मिलता है, जिनके लिए उसने हमेशा सब कुछ कुर्बान किया.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा पंखुड़ी की सच्चाई सामने लाएगी? क्या राघव निर्दोष है या एक और बड़ा राज छुपा हुआ है? और सबसे अहम क्या अनुपमा फिर से खुद को साबित कर पाएगी?
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें