टीवी जगत का बड़ा झटका: मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई का तलाक

टीवी के मशहूर कपल मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई ने शादी के 9 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों ने इस फैसले को समझदारी और सम्मान के साथ लिया, जो उनके रिश्ते की परिपक्वता को दर्शाता है।"

टीवी जगत का बड़ा झटका: मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई का तलाक
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई ने अपनी शादी के नौ वर्षों बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। ये खबर उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली है, लेकिन दोनों ने इस फैसले को गरिमा और समझदारी के साथ लिया है, जो उनके रिश्ते की परिपक्वता को दर्शाता है। 

मुलाकात और शादी की कहानी

मुग्धा और रविश की मुलाकात 2014 में ज़ी टीवी के शो 'सतरंगी ससुराल' के सेट पर हुई थी। यहीं से उनकी दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दो साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद, इस जोड़ी ने 2016 में शादी कर ली थी। इन्हें इंडस्ट्री में एक आदर्श कपल के रूप में देखा जाता था। 

रविश देसाई का सोशल मीडिया पोस्ट

अलगाव की घोषणा रविश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से की। उन्होंने लिखा, " बहुत सोच-विचार के बाद, हमने यह फैसला लिया है कि अब हम पति-पत्नी के रूप में अलग हो जाएंगे। एक साल से ज्यादा हो गया है जब से हम अलग रह रहे हैं। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक लंबा और खूबसूरत सफर तय किया है, जो आगे भी हमारी ज़िंदगी में बना रहेगा।" 

प्राइवेसी की अपील

रविश ने अपनी पोस्ट में यह भी अनुरोध किया, " हम सभी फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि कृपया इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। किसी भी अफवाह या झूठी खबर पर विश्वास न करें। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए हम आभारी हैं।" इसके साथ ही, रविश ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है ताकि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया या चर्चा से बचा जा सके। 
अलगाव की घोषणा के बावजूद, मुग्धा और रविश एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि उनके बीच सम्मान और दोस्ती कायम है। 
करियर अपडेट
बता दें मुग्धा चाफेकर हाल ही में ज़ी टीवी के फेमस शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आई थीं, जहां उनके एक्टिंग को खूब सराहा गया। वहीं, रविश देसाई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'स्कूप' और अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' में दिखाई दिए थे। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें