Bigg Boss 18 में उठा बड़ा विवाद: PETA ने सलमान खान को लिखा सख्त लेटर, 'जानवरों का इस्तेमाल बंद करो'
बिग बॉस 18 की शुरुआत के महज दो दिन बाद ही विवादों का दौर शुरू हो गया है। पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने सलमान खान को एक कड़ा लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने जानवरों के शो में इस्तेमाल को रोकने की अपील की है।
Follow Us:
इतना ही नहीं लेटर में ये भी साफ कहा गया है कि शो के सेट पर जानवरों का होना कोई मजेदार बात नहीं है। गधे जैसे जानवर स्वाभाविक रूप से घबराए हुए होते हैं। उन्हें शो की रोशनी और शोर से डर लगता है। PETA ने कहा कि गधे सामाजिक जानवर हैं, और उन्हें झुंड में रहना पसंद है, जैसे हम इंसान अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बता दें ये मामला सिर्फ एक गधे के बारे में नहीं है, बल्कि जानवरों के साथ हमारे बर्ताव पर भी ध्यान देता है।खेर बिग बॉस के इस नए विवाद पर अब सबकी नजरें टिकी हैं। क्या सलमान खान इस अपील पर कोई कदम उठाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।
बात करे शो के कंटेस्टेंट्स कि तो इस बार बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स में कई जाने-माने चेहरे शामिल हैं।जैसे करणवीर मेहरा,अविनाश मिश्रा ,ईशा सिंह, गुणरत्न सदावर्ते और विवियन डीसेना जैसे कलाकार भी है ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement